फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News क्रिकेटभारत के सबसे युवा ओलंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत को सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई, बोले- यह जीत सिर्फ आपकी नहीं है...

भारत के सबसे युवा ओलंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत को सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई, बोले- यह जीत सिर्फ आपकी नहीं है...

अमन सहरावत 21 साल 24 दिन की उम्र में भारत के सबसे कम उम्र के व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल जीतने वाले एथलीट बन गए हैं। पीवी सिंधू ने 2016 में इससे पहले 21 साल 1 महीने और 14 दिन की उम्र में पहला मेडल जीता था।

भारत के सबसे युवा ओलंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत को सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई, बोले- यह जीत सिर्फ आपकी नहीं है...
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 10 Aug 2024 12:36 PM
ऐप पर पढ़ें

पेरिस ओलंपिक में भारत को 6ठा मेडल जीताने वाले अमन सहरावत को पूरा देश बधाई दे रहा है। इस कड़ी में 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें मुबारकबाद दी। अमन 57kg वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ इंडिविजुअल ओलंपिक मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। जी हां, इस मामले में उन्होंने क्वीन शटलर पीवी सिंधू को पछाड़ा है। सचिन ने अमन को इस उपलब्धि के लिए शुभमकामनाएं दी और कहा कि यह जीत सिर्फ आपकी नहीं है, यह पूरे भारतीय कुश्ती दल की जीत है। आपकी इस उपलब्धि पर हर भारतीय को गर्व है।

विकेटकीपर जितेश शर्मा ने की सगाई, आखिर कौन बनेगी दुल्हनिया? कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे हटकर दी बधाई

सचिन तेंदुलकर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अमन सहरावत, मात्र 21 साल और कुछ दिन की उम्र में भारत के सबसे युवा ओलंपिक पदक विजेता बनने पर बधाई। यह जीत सिर्फ आपकी नहीं है; यह पूरे भारतीय कुश्ती दल की जीत है। हर भारतीय को आपकी उपलब्धि पर गर्व है।'

अमन सहरावत ने मात्र 11 साल की उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था। इतनी से उम्र में अनाथ होने के बाद इस युवा लड़के के लिए एक खालीपन रह गया, जिसे केवल कुश्ती के मैदान से ही भरा जा सकता था। अपने असामयिक निधन से पहले अमन सहरावत के पिता ने 2013 में उन्हें छत्रसाल स्टेडियम में दाखिला दिलाया था, अनजाने में ही उन्होंने अपने बेटे को ओलंपिक गौरव की राह पर डाल दिया था।

टीम इंडिया का अगला मैच कब? 43 दिन के ब्रेक के बाद इस दिन एक्शन में नजर आएंगे खिलाड़ी; देखें पूरा शेड्यूल

सचिन ने आगे लिखा, 'आपके माता-पिता, जो मुझे यकीन है कि अपने स्वर्गीय निवास से आपको देख रहे होंगे, आज आप पर बहुत गर्व करेंगे।'

 

बता दें, अमन सहरावत 21 साल 24 दिन की उम्र में भारत के सबसे कम उम्र के व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल जीतने वाले एथलीट बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पीवी सिंधू को पछाड़ा है। सिंधू ने अपना पहला ओलंपिक पदक रियो ओलंपिक 2016 में रजत के रूप में जीता था, उस समय उनकी उम्र 21 साल 1 महीने और 14 दिन थी।