SA vs BNG: बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, टेम्बा बवूमा होंगे कप्तान
Proteas ODI squad against Bangladesh: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी...
Proteas ODI squad against Bangladesh: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम की कमान टेम्बा बवूमा के हाथों में होगी। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 18 से 23 मार्च तक खेली जाएगी। वनडे मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क, वांर्ड्स और जोहानिसबर्ग स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरे पर बांग्लादेश को तीन वनडे के अलावा दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। टेस्ट मुकाबले 31 मार्च से डरबरन और पोर्ट एलिजाबेथ में खेले जाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका ने इस साल जनवरी में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था और बांग्लादेश के खिलाफ भी उसी टीम को बरकरार रखा गया है। साउथ अफ्रीका की टीम इस समय आईसीसी विश्व कप सुपर लीग की अंकतालिका में 10वें नंबर पर है जबकि बांग्लादेश की टीम टॉप पर है। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सिसांडा मगाला फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए थे और इसलिए उनके नाम पर विचार नहीं किया है जबकि एनरिक नॉर्टजे भी अभी तक चोट से पूरी तरह से नहीं उबर पाए हैं।
वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: टेम्बा बवूमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डिकॉक, जुबैर हम्जा, मार्को जेनसन, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरेन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।