Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RR vs RCB Playing XI IPL 2024 Match 19 Probable Playing 11 For Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru Virat Kohli

RR vs RCB Playing XI: आज कैसी होगी राजस्थान और बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन? इस धाकड़ गेंदबाज की वापसी तय

RR vs RCB Playing XI IPL 2024: आज राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की भिड़ंत होगी। जानिए, दोनों टीम जयपुर के मैदान पर में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं?

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 6 April 2024 06:14 AM
share Share

आईपीएल 2024 का 19वां मैच शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाना है। दोनों टीम की जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भिड़ंत होगी। आआर लगातार तीन मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। राजस्थान आज जीत का चौका लगाने की फिराक में होगी। आरसीबी ने चार मैचों में से एक जीता है और आठवें पायदान पर है। बेंगलुरु ने पिछले दो मैच गंवाए हैं और हार की हैट्रिक से बचने की फिराक में होगी। चलिए, आपको आरआर वर्सेस आरसीबी संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं।

राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में धाकड़ तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की वापसी तय मानी जा रही है। वह अनफिट होने के कारण मुंबई इंडियंस के खिलाफ नहीं खेले थे। संदीप का दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने कोहली के सामने 67 गेंद डालीं और सात बार अपना शिकार बनाया। आरआर को ओपनर यशस्वी जायवाल और जोस बटलर से बड़ी पारी की उम्मीद होगी, जो अब तक असरदार नजर नहीं आए हैं। यशस्वी ने पिछले तीन मैचों में केवल 39 और बटलर ने 35 रन बटोरे हैं। हालांकि, रियाग पराग का बल्ला जमकर आग उगल रहा है।

वहीं, आरसीबी जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेताब होगी। बेंगलुरु को मौजूदा सीजन में एकमात्र जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली है। आरसीबी की बॉलिंग यूनिट कोई खास छाप नहीं छोड़ पाई है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज काफी महंगे साबित हो रहे हैं। वह शुरुआत में विकेट निकालने में कामयाब नहीं हो रहे, जिसका आरसीबी को काफी खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्होंने पिछले दो मैचों में 45 से अधिक रन लुटाए। कोहली अच्छे टच में हैं लेकिन कप्तान फाफ डुप्लेसी शुरुआती मैच के बाद कमाल नहीं दिखा सके। महिपाल लोमरोर इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतर सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स की आरसीबी के खिलाफ संभावित इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, नांद्रे बर्गर, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट। [इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट - शुभम दुबे]

आरसीबी की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ संभावित इलेवन: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज, यश दयाल। [इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट - महिपाल लोमरोर]

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें