जब टूटा विराट कोहली का सबसे बड़ा सपना, जीत की दहलीज नहीं लांघ पाई RCB
आज ही के दिन आईपीएल 2016 का फाइनल खेला गया था। उस खिताबी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी को 7 रन से हार मिली थी और विराट कोहली का सबसे बड़ा सपना एक पल में चकनाचूर हो गया था।

इस खबर को सुनें
IPL 2022 का फाइनल मुकाबला आज यानी 29 मई को खेला जाएगा, लेकिन आज से ठीक 6 साल पहले भी 29 मई को एक आईपीएल फाइनल खेला गया था, जिसमें विराट कोहली का सबसे बड़ा सपना चकनाचूर हो गया था। विराट कोहली का सपना था कि वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी को एक आईपीएल ट्रॉफी जिताएं, लेकिन आरसीबी को आईपीएल 2016 के खिताबी मैच में आज ही के दिन सनराइजर्स हैदराबाद ने हरा दिया था।
आईपीएल 2016 को इसलिए भी याद रखा जाता है, क्योंकि उस सीजन में विराट कोहली ने 16 मैचों में 973 रन बनाए थे। उनके इन आंकड़ों में चार चांद तब लगते, जब आरसीबी खिताब जीतती, लेकिन बैंगलोर की टीम जीत की दहलीज नहीं लांघ पाई। ये आखिरी मौका था, जब आरसीबी ने आईपीएल का फाइनल खेला था। इससे पहले दो बार और फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम चूक गई थी। 2009 और 2011 में भी RCB फाइनल खेली थी।
आईपीएल 2016 के फाइनल मैच की बात करें तो आरसीबी 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर तक जीतती नजर आ रही थी, लेकिन जैसे ही केएल राहुल आउट हुए तो फिर आरसीबी के विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया था। केएल राहुल के बाद शेन वॉटसन, स्टुअर्ट बिन्नी और क्रिस जोर्डन जल्दी आउट हो गए। 15.2 ओवर में टीम का स्कोर 160 था। तीसरी गेंद पर केएल राहुल 11 रन बनाकर आउट हुए थे।
इस मैच में विराट कोहली और क्रिस गेल ने 10.3 ओवर में 114 रन जोड़े थे, लेकिन इसके बाद टीम के बल्लेबाज आते गए और जाते गए। आरसीबी 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 200 रन बना सकी और मैच 8 रन से हार गई। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे, जिसमें 69 रन की पारी डेविड वार्नर ने खेली थी। वार्नर ने इस सीजन में 848 रन बनाए थे।