फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटRCB सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुई महिला, नवनीता गौतम होंगी मसाज थैरेपिस्ट

RCB सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुई महिला, नवनीता गौतम होंगी मसाज थैरेपिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) टूर्नामेंट की पहली ऐसी टीम बन गई है, जो आने वाले 13वें सीजन में अपने सपोर्ट स्टाफ में एक महिला को जगह देगी। टीम ने...

RCB सपोर्ट स्टाफ में शामिल हुई महिला, नवनीता गौतम होंगी मसाज थैरेपिस्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,बेंगलुरुThu, 17 Oct 2019 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) टूर्नामेंट की पहली ऐसी टीम बन गई है, जो आने वाले 13वें सीजन में अपने सपोर्ट स्टाफ में एक महिला को जगह देगी। टीम ने नवनीता गौतम के साथ मसाज थैरेपिस्ट के तौर पर करार किया है। 

नवनीता मुख्य फिजियोथैरेपिस्ट ईवान स्पीची और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच शंकर बासु के साथ मिलकर काम करेंगी। उनकी नियुक्ति पर फ्रेंचाइजी के चेयरमैन संजीव चुड़ीवाला ने कहा, 'मैं इतिहास में इस पल का हिस्सा बनकर खुश हूं। यह हमारे द्वारा सही दिशा में लिया गया कदम है। यह खेल कई मायनों में काफी दूर तक फैला रहा है।'

करवाचौथ पर पत्नी रितिका के लिए रोहित शर्मा ने लिखी ये इमोशनल बात

रांची टेस्ट देखने के लिए CRPF और सेना के जवानों को 5000 फ्री टिकट

उन्होंने कहा, 'खेल लोगों के सक्षम बनाने का बेहतरी माध्यम है, लेकिन ये भी जरूरी है कि इसमें बराबरी की भावना को बढ़ाया जाए। सभी खेलों में महिलाओं की हिस्सेदारी और सफलता से ये मुमकिन हो सका है। बेंगलोर में हम नवनीता जैसी प्रतिभा को शामिल कर खुश हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें