रॉस टेलर ने जीता भारतीय फैंस का दिल, हिंदी में सचिन तेंदुलकर को जवाब देते हुए लिखा 'Shukria Sachin Bhai'
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रॉस टेलर ने सचिन के ट्वीट के जवाब में लिखा "शुक्रिया सचिन भाई, आप की पहचान के लिए। मेरे पसंदीदा खिलाड़ी से यह संदेश प्राप्त करना एक परम सम्मान की बात है।"

नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। टेलर के रिटायरमेंट के दिन दुनियाभर से उन्हें जिंदगी की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं मिली। ऐसे में 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी टेलर के लिए ट्वीट किया। अब सचिन के ट्वीट का जवाब रॉस टेलर ने हिंदी में देकर भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है।
रॉस टेलर ने सचिन के ट्वीट के जवाब में लिखा "शुक्रिया सचिन भाई, आप की पहचान के लिए। मेरे पसंदीदा खिलाड़ी से यह संदेश प्राप्त करना एक परम सम्मान की बात है।" यहां क्लीक करके पढ़े रॉस टेलर का ट्वाट
सचिन तेंदुलकर ने कीवी दिग्गज को खेल का महान दूत बताते हुए लिखा था "आप खेल के एक महान राजदूत रहे हैं! आपके खिलाफ खेलना शानदार रहा। जिस तरह से आपने वर्षों से खुद को ढालने के लिए खुद को फिर से तैयार किया, वह क्रिकेटर बनने के इच्छुक सभी छोटे बच्चों के लिए एक प्रेरणा है। शानदार करियर के लिए हार्दिक बधाई।"
रॉस टेलर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो हर फॉर्मेट में उन्होंने 100 से अधिक मैच खेले हैं। 112 टेस्ट, 235 वनडे और 102 टी20 मुकाबलों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले इस महान बल्लेबाज ने कुल 18,185 रन बनाए हैं। रॉस टेलर 7683 रनों के साथ टेस्ट में और 8593 रनों के साथ वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
रॉस टेलर ने दिसंबर 2021 में ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच के दौरान जब टेलर नेशनल एंथम के लिए मैदान पर उतरे तो उनके साथ उनके बच्चे भी टीम के साथ खड़े हुए थे। टेलर नेशनल एंथम के दौरान इमोशनल हो गए।