फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटWTC Final: रोहित शर्मा VS पैट कमिंस, भारत-ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का इंग्लैंड में कैसा है रिकॉर्ड

WTC Final: रोहित शर्मा VS पैट कमिंस, भारत-ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का इंग्लैंड में कैसा है रिकॉर्ड

Rohit Sharma vs Pat Cummins Test Record in England: भारत और ऑस्ट्रेलिया की कुछ दिनों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों की इंग्लैंड में टक्कर होगी।

WTC Final: रोहित शर्मा VS पैट कमिंस, भारत-ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का इंग्लैंड में कैसा है रिकॉर्ड
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 04 Jun 2023 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

Rohit Sharma vs Pat Cummins Test Record in England: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया और पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में टकराएंगी। दोनों का आमना-सामना इंग्लैंड की राजधानी लंदन के द ओवल मैदान पर होगा। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की पहली बार किसी दूसरे देश में टेस्ट मैच में टक्कर होगी। यह डब्ल्यूटीसी के दूसरे संस्करण का खिताबी मुकाबला है। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। भारत को पहले संस्करण के फाइनल (2021) में साउथेम्प्टन में न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से शिकस्त मिली थी। तब भारत की कमान विराट कोहली के पास थी। हालांकि, भारत की निगाह अब कड़वी यादों को भुलकर खिताब अपने नाम कर पर होगी। कंगारू टीम भी पूरा दमखम दिखाने की फिराक में होगी, जिसे कुछ महीने पहले भारत में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी।

डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की काफी चर्चा हो रही है। साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों के आंकड़ों की तुलना भी हो रही है। ऐसे में हम आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के इंग्लैंड में टेस्ट प्रदर्शन के बारे में बताएंगे। चलिए, सबसे पहले बात रोहित की करते हैं। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने कुल 49 टेस्ट खेले हैं। रोहित ने इस दौरान सिर्फ 6 टेस्ट इंग्लैंड की सरजमीं पर खेले, जिसमें उन्होंने 42.36 के अच्छे औसत से 466 रन जुटाए हैं। उन्होंने एक शतक और दो फिफ्टी जमाईं। उनका हाईएस्ट स्कोर 127 है। रोहित ने इंग्लैंड के सामने 5 टेस्ट मैचों में 402 जबकि न्यूजीलैंड खिलाफ 64 रन जोड़े। रोहित ने इंग्लैंड में पहला टेस्ट 2014 में खेला था।

हरभजन ने चुनी WTC Final के लिए पसंदीदा भारतीय प्लेइंग-11, बोले- ये खिलाड़ी होगा गेमचेंजर

दूसरी ओर, पैट कमिंस भी अपने टेस्ट में करियर अभी तक 49 मुकाबलों में मैदान पर उतरे हैं। कमिंस ने इंग्लैंड में 5 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने सभी मैच इंग्लैंड के विरुद्ध खेले। उन्होंने यहां पहला टेस्ट 2019 में खेला था। कमिंस ने यहां 2.69 के इकॉमनी रेट से 29 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने कुल 569 रन खर्च किए। उन्होंने इंग्लैंड की सरजमीं पर 211 ओवर डाले, जिसमें 61 मेडन रहे। उनका एक टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 103 रन देकर 7 विकेट है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें