Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma Virat Kohli and Ravindra Jadeja are the players who lost Most ICC Finals

रोहित, विराट और जडेजा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, इतनी बार हार चुके हैं ICC टूर्नामेंट का फाइनल

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ये खिलाड़ी पांच बार आईसीसी फाइनल्स हार चुके हैं। इससे युवराज सिंह भारत के लिए चार फाइनल हारे थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Nov 2023 11:53 AM
share Share

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जैसे ही टीम इंडिया को हार मिली, वैसे ही विराट, रोहित और जडेजा उन बदकिस्मत खिलाड़ियों की लिस्ट में शीर्ष पर पहुंच गए हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा बार आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल मैच गंवाया है। रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा तो कभी वनडे विश्व कप भी नहीं जीत पाए हैं। 

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल सबसे ज्यादा हारने के मामले में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिल्शान और लसिथ मलिंगा के अलावा भारत के युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है। रोहित, विराट और जडेजा ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल, 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इस साल भी WTC और वर्ल्ड कप का फाइनल हारा है। 

ये भी पढ़ेंः वर्ल्ड कप 2023 जीतने के बावजूद भारत के लिए उमड़ा डेविड वॉर्नर का प्यार, बोले- मैं जानता हूं कि परिणाम...

हालांकि, जब आखिरी बार भारतीय टीम को किसी आईसीसी टूर्नामेंट में जीत मिली थी तो ये तीनों खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा थे, लेकिन रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के नसीब में अभी तक वनडे विश्व कप नहीं आया है। हालांकि, विराट कोहली ने साल 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में विश्व कप अपने नाम किया था। रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप जीता है, जबकि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा नहीं थे। जडेजा दोनों टीमों का हिस्सा नहीं थे। 

सबसे ज्यादा बार ICC फाइनल हारने वाली का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ी

5 बार - रोहित शर्मा
5 बार - विराट कोहली
5 बार - रविंद्र जडेजा
4 बार - तिलकरत्ने दिलशान
4 बार - कुमार संगकारा
4 बार - महेला जयवर्धने
4 बार - लसिथ मलिंगा
4 बार - युवराज सिंह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें