Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma says overhead conditions is in nobody s control we might miss that flight it is ICC s headache India vs England T20 World Cup 2024 Semifinal

India vs England Semifinal मैच को लेकर रोहित शर्मा बोले- ये ICC का सिरदर्द है कि हमें...

India vs England Semifinal मैच को लेकर रोहित शर्मा ने कहा है कि अगर मैच देर तक चला और हम फाइनल में पहुंचे तो फ्लाइट मिस हो सकती है। हालांकि, ये ICC का सिरदर्द है कि हमें वहां कैसे पहुंचना है। 

India vs England Semifinal मैच को लेकर रोहित शर्मा बोले- ये ICC का सिरदर्द है कि हमें...
Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 June 2024 11:32 PM
हमें फॉलो करें

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल इंडिया और इंग्लैंड के बीच गयाना में खेला जाना है। इस मुकाबले पर बारिश का साया है और कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि ये चीज हमारे कंट्रोल में नहीं है। कप्तान रोहित ने माना है कि अगर मैच देर तक चला तो उनकी फ्लाइट मिस हो सकती है, क्योंकि अगर फाइनल में पहुंचे तो फिर बारबाडोस के लिए उनको निकलना होगा। चार्टड फ्लाइट से टीम को बारबाडोस जाना होगा, लेकिन रोहित ने कहा है कि ये वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी की सिरदर्द है कि हमें कैसे ले जाएंगे। ये मैच भारतीय समय के अनुसार आज रात 8 बजे से (लोकल टाइम सुबह साढ़े 10 बजे) खेला जाएगा।  

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच से पहले जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं है। इस पर आपका क्या कहना है? इसके जवाब में कप्तान रोहित शर्मा बोले, "देखिए, ऊपरी परिस्थितियां किसी के नियंत्रण में नहीं हैं, हमें नहीं पता कि क्या होने वाला है। मुझे बस यही चिंता है कि अगर मैच बहुत देर तक चलता है, तो हमारे पास चार्टर फ्लाइट है और हम उस फ्लाइट को मिस कर सकते हैं, लेकिन यह ठीक है, हमें अगले स्थान पर ले जाना ICC और क्रिकेट वेस्टइंडीज का सिरदर्द है।" 

कप्तान रोहित ने आगे कहा, "हम इस बात पर ध्यान केंद्रित करेंगे कि हम इस मैच को कैसे अच्छे से खेल सकते हैं और परिणाम को अपने पक्ष में कैसे ला सकते हैं। हम इसी पर ध्यान केंद्रित करेंगे। आखिर में बात यह है कि दो अच्छी क्रिकेट टीमें खेलने जा रही हैं, इसलिए यह एक शानदार खेल होने वाला है।" 2022 के सेमीफाइनल में दोनों की भिड़ंत एडिलेड के मैदान पर हुई थी। उस मैच में इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत हासिल करते हुए भारत को टूर्नामेंट से बाहर किया था। क्या इसका बदला भारतीय टीम ले पाएगी? ये देखने वाली बात होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें