फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsWI : शतक या दोहरा शतक के लिए नहीं, टीम के लिए खेलते हैं रोहित शर्मा

INDvsWI : शतक या दोहरा शतक के लिए नहीं, टीम के लिए खेलते हैं रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा का कहना है कि वह मैदान पर उतरने के बाद शतक या दोहरा शतक लगाने के बारे में कभी नहीं सोचते। वेबसाइट 'ईएसपीएन क्रिकइंफो' की रिपोर्ट के अनुसार,...

INDvsWI : शतक या दोहरा शतक के लिए नहीं, टीम के लिए खेलते हैं रोहित शर्मा
आईएएनएस।,मुंबई। Tue, 30 Oct 2018 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा का कहना है कि वह मैदान पर उतरने के बाद शतक या दोहरा शतक लगाने के बारे में कभी नहीं सोचते। वेबसाइट 'ईएसपीएन क्रिकइंफो' की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने कहा कि उनका मकसद अच्छे रन बनाना और टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाना होता है। गौरतलब है कि विंडीज के साथ मुंबई में सोमवार को खेले गए चौथे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने भारत के लिए 162 रनों की शतकीय पारी खेली थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दोहरा शतक के बारे में सोच रहे थे तो उनका जवाब था, 'बल्लेबाजी के दौरान मैं कभी भी शतक या दोहरे शतक के बारे में नहीं सोचता। मैं केवल मैदान पर उतरकर बल्लेबाजी करते हुए अच्छे रन बनाना और अपनी टीम के मजबूत स्थिति में पहुंचाने के बारे में सोचता हूं।'

ब्रेबॉर्न के मैदान से काफी पुराना है रोहित का रिश्ता
रोहित ने कहा, 'मैंने आईसीसी (इंडियन क्रिकेट क्लब) में बहुत क्रिकेट खेला है और हमेशा ब्रेबॉर्न स्टेडियम में बल्लेबाजी करने का आनंद लिया है। यह अच्छी पिच है और आपको अच्छे शॉट लगाने का मौका मिलता है। ऐसे में जब आप एक ऐसे मैदान पर कदम रखते हैं, जहां आपने कई बार मैच खेले हैं, तो आप हमेशा आत्मविश्वास के साथ उतरते हैं।' रोहित ने कहा कि सोमवार को खेले गए मैच के दौरान वह इसी आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरे थे। वह इस पिच को समझते हैं और स्पिन गेंदबाजी में इस पिच की प्रतिक्रिया को भी। ऐसी चीजें काफी अहम होती हैं। गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने विंडीज के साथ पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरूआती चार मैचों में अब तक क्रमश: 152*, 4, 8 और 162 रन की पारियां खेली हैं। रोहित मुंबई के ही रहने वाले हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट के दौरान उन्होंने इंडियन क्रिकेट क्लब मैदान पर काफी मैच खेले हैं।

IND vs WI; 4th ODI: रोहित शर्मा नहीं बल्कि इस खिलाड़ी से विराट कोहली हुए सबसे ज्यादा खुश

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें