फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटरोहित शर्मा ने बताया कौन है उनका फेवरेट कोच, नहीं लिया शास्त्री का नाम

रोहित शर्मा ने बताया कौन है उनका फेवरेट कोच, नहीं लिया शास्त्री का नाम

टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर क्रिकेट के उप-कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने पसंदीदा कोच का नाम बताया है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व...

रोहित शर्मा ने बताया कौन है उनका फेवरेट कोच, नहीं लिया शास्त्री का नाम
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 04 Apr 2020 10:37 AM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर क्रिकेट के उप-कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने पसंदीदा कोच का नाम बताया है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की जमकर तारीफ की है। पोंटिंग की कोचिंग और कप्तानी दोनों में ही रोहित शर्मा खेल चुके हैं। इंस्टाग्राम पर केविन पीटरसन के साथ लाइव चैट के दौरान रोहित ने पोंटिंग के लिए कहा कि वो एकदम मैजिक जैसे थे।

Covid-19: एडम जाम्पा समेत आठ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की शादी स्थगित

2013 में रिकी पोंटिंग ने अचानक ही मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ दी थी, सीजन के बीच में ही पोटिंग के कप्तानी पद छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई थी। रोहित ने पीटरसन के साथ लाइव चैट के दौरान कहा, 'बहुत मुश्किल है किसी एक का चयन कर पाना, हर किसी में कुछ ना कुछ खास बात रही है। रिकी पोंटिंग लेकिन मैजिक थे। जब वो कप्तान थे, तो जिस तरह से उन्होंने टीम को हैंडल किया था और कप्तानी मुझे दे दी थी, इसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है।'

पांच साल के इंग्लिश फैन ने बाबर आजम के नाम लिखा खत, पोस्ट हुई वायरल

उन्होंने कहा, 'उसके बाद भी वो जिस तरह से टीम से सपोर्ट स्टाफ सदस्य की तरह जुड़े रहे और युवा क्रिकेटरों और मुझे प्रेरित करते रहे वो लाजवाब था। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। वो एकदम अलग तरह के इंसान हैं।' सात साल में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने चार खिताब जीते हैं। रोहित ने 188 आईपीएल मैचों में 4898 रन बनाए हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें