Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma past his best and India are due a defeat Geoffrey Boycott Makes Bold statement ahead of IND vs ENG 2nd Test

IND vs ENG: रोहित शर्मा का बेस्ट बीत चुका और भारत को हराने का...पूर्व इंग्लिश दिग्गज ने ये क्या कह दिया

रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में कुछ खास धमाल नहीं मचा पाए। रोहित की ज्योफ्री बॉयकॉट ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने साथ ही कहा कि इंग्लैंड के पास सीरीज जीतने का सुनहरा अवसर है।

IND vs ENG: रोहित शर्मा का बेस्ट बीत चुका और भारत को हराने का...पूर्व इंग्लिश दिग्गज ने ये क्या कह दिया
Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 Jan 2024 04:58 PM
share Share

भारत के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले टेस्ट में कुछ खास धमाल नहीं मचा पाए। उन्होंने पहली पारी में 24 और दूसरी पारी में 34 रन बनाए। भारत ने यह मैच 28 रन से गंवाया। पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट दो फरवरी से विशाखापट्टनम में आयोजित होगा। विशाखापट्टनम टेस्ट से पहले इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ज्योफ्री बॉयकॉट ने रोहित की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने साथ ही कहा कि इंग्लैंड के पास भारत में सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है।

रोहित के बल्ले से पिछले 3 सालों में 12 टेस्ट मैचों में सिर्फ 2 शतक निकले हैं। बॉयकॉट ने द टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में लिखा, ''भारत को विराट कोहली की काफी कमी खल रही है और रविंद्र जडेजा को हैमस्ट्रिंग इंजरी है, जिससे वह दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनके कप्तान रोहित शर्मा तकरीब 37 साल के हैं और उनका बेस्ट बीत चुका है। वह अच्छा कैमियो करते हैं लेकिन चार साल में घर पर सिर्फ दो टेस्ट सेंचुरी ही लगा सके हैं।" बता दें कि कोहली निजी कारणों से शुरुआती दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल रहे हैं।

वहीं, जडेजा को पहले टेस्ट के चौथे दिन हैमस्ट्रिंग में परेशानी हो गई थी। केएल राहुल अनफिट होने के कारण विशाखापट्टनम में नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने जडेजा-राहुल के बाहर होने के बाद दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड में सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी है। बॉयकॉट को लगता है कि इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट में भरपूर आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी।

उन्होंने  कहा, ''जडेजा के रूप में मेजबान टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। वह एक बेहतरीन ऑलराउंडर, टॉप गेंदबाज, शानदार फील्डर हैं। वह पहले टेस्ट में उनके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। कोहली तिलिस्म हैं। वह शानदार बल्लेबाज हैं, जिनका भारतीय पिचों पर औसत 60 का है। मैदान में उनकी ऊर्जा बहुत अच्छी है। उनका नहीं होना एक बड़ा नुकसान है और इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी से पहले इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए।''

बॉयकॉट ने आगे कहा, ''कभी-कभी कोई टीम बड़ी सीरीज जीतने के लिए सही समय पर सही जगह पर होती है और इंग्लैंड अभी भारत में उस स्थिति में हो सकता है। भारत को अपने घर में हार का सामना करना पड़ सकता है, जिसके अच्छे संकेत हैं क्योंकि कोहली, जडेजा, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत नहीं हैं। इंग्लैंड की टीम उल्लेखनीय जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी है। इंग्लैंड को इस दुर्लभ अवसर का फायदा उठाना चाहिए।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें