फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs AUS: रोहित शर्मा बने भारत के दूसरे सबसे सफल T20I कप्तान, विराट कोहली से भी आगे निकले

IND vs AUS: रोहित शर्मा बने भारत के दूसरे सबसे सफल T20I कप्तान, विराट कोहली से भी आगे निकले

भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। धोनी ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी कप्तानी में भारत को 42 मैच जिताए हैं। 

IND vs AUS: रोहित शर्मा बने भारत के दूसरे सबसे सफल T20I कप्तान, विराट कोहली से भी आगे निकले
Ezaz Ahmadलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 26 Sep 2022 05:15 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। रोहित की कप्तानी में भारत ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराकर सीरीज जीती है। पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने अगले दोनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की है। भारत की यह छठी टी20आई सीरीज जीत है। इनमें टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में पांच जीते हैं। हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही रोहित अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। बतौर कप्तान टी20आई मैच में रोहित की यह 33वीं जीत है और अब वह बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में विराट कोहली से भी आगे निकल गए हैं। 

टी20 WC से पहले दिनेश कार्तिक के लिए कैप्टन रोहित के पास है खास प्लान

भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। धोनी ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी कप्तानी में भारत को 42 मैच जिताए हैं। 

T20Is में भारतीय कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत

एमएस धाेनी- 72 मैचों में 42 जीत

रोहित शर्मा- 42 मैचों में 33 जीत

विराट कोहली- 50 मैचों में 32 जीत।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें