फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटरोहित शर्मा या विराट कोहली? ब्रैड हॉग ने चुना बेस्ट व्हाइट बॉल क्रिकेटर

रोहित शर्मा या विराट कोहली? ब्रैड हॉग ने चुना बेस्ट व्हाइट बॉल क्रिकेटर

विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूदा समय में भारत के बेस्ट बल्लेबाज हैं। इन दोनों ने ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। विराट फिलहाल वनडे में नंबर 1 बल्लेबाज हैं और रोहित दूसरे...

रोहित शर्मा या विराट कोहली? ब्रैड हॉग ने चुना बेस्ट व्हाइट बॉल क्रिकेटर
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 04 Jun 2020 09:33 AM
ऐप पर पढ़ें

विराट कोहली और रोहित शर्मा मौजूदा समय में भारत के बेस्ट बल्लेबाज हैं। इन दोनों ने ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में मैच जिताऊ पारियां खेली हैं। विराट फिलहाल वनडे में नंबर 1 बल्लेबाज हैं और रोहित दूसरे नंबर पर काबिज हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने इस बात का खुलासा किया कि कोहली और रोहित में से कौन सफेद गेंद का बेस्ट क्रिकेटर है। कोरोना वायरस की वजह से सभी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित या रद्द हो चुके हैं। लॉकडाउन में क्रिकेटर परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। साथ ही फैन्स से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। लॉकडाउन के बाद से ही ब्रैड हॉग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे हैं और अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय देते रहे हैं।

ब्रैड हॉग मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट इलेवन, ऑल टाइम आईपीएल इलेवन, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप, इंटरनेशनल यॉर्कर स्पेशलिस्ट, बेस्ट फील्डर, आईपीएल 2020, आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर अपनी राय दे चुके हैं। इस बार उन्होंने बताया है कि विराट या रोहित में से सफेद गेंद में कौन सा क्रिकेटर बेहतर है।

एक ही दिन टीम इंडिया अगर खेले टेस्ट और टी20 मैच तो एमएसके प्रसाद ने चुनी ऐसी टीम, एमएस धोनी दोनों का हिस्सा नहीं

'हिटमैन' के नाम से भारतीय क्रिकेट में मशहूर रोहित शर्मा ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में शानदार बल्लेबाजी की थी। आक्रामकता के लिए जाने जाने वाले रोहित ने इंग्लैंड और वेल्स में हुए विश्व कप में 9 मैचों में 648 रन बनाए थे। वह क्रिकेट इतिहास में किसी विश्व कप में पांच शतक  बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

वहीं, दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली वनडे और टी20 में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते रहे। भारतीय कप्तान का तीनों फॉर्मैट में औसत 50 से अधिक है। हॉग का मानना है कि अपनी निरंतरता के चलते कोहली, रोहित से कुछ आगे हैं। 

जानिए किन तीन कैरेबियाई क्रिकेटरों ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से किया मना, वेस्टइंडीज ने घोषित की 14 सदस्यीय टेस्ट टीम, जानें पूरा शेड्यूल

उन्होंने कहा, ''हालांकि दोनों के बीच तुलना करना बहुत मुश्किल है। क्योंकि दोनों ही भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।'' हॉग ने एक यूट्यूब वीडियो में कहा, ''अपनी निरंतरता की वजह से कोहली रोहित से आगे हैं। जब वह रनों का पीछा करते हैं तो वह बेस्ट डिलीवर करते हैं। लेकिन कोहली और रोहित की तुलना करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि दोनों की अलग-अलग भूमिका है।''

उन्होंने कहा, ''फील्ड प्रतिबंधों के समय नई गेंद के साथ रोहित की भूमिका आक्रामक रहती है, जबकि कोहली की भूमिका पारी को आगे बढ़ाने और मैच को अंत तक ले जाने की होती है। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं।''

बता दें कि इस जोड़ी को आईपीएल में अपनी अपनी टीमों के साथ मैदान पर उतरना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते सभी खेल गतिविधियां स्थगित हो गईं। ऐसे में आईपीएल 2020 को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं तो वहीं विराट कोहली के पास रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कमान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें