Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit sharma makes fun and pull legs of Chesteshwar PUjara after he scored with good strike rate in Oval test second inning 4th test against England IND vs ENG - Latest Cricket News

IND vs ENG: ओवल में अपनी बैटिंग से किया चेतेश्वर पुजारा ने हर किसी को हैरान, रोहित शर्मा ने ऐसे खींची साथी बल्लेबाज की टांग- VIDEO

ओवल टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भले ही रोहित शर्मा की जमकर वाहवाही हो रही हो, लेकिन टेस्ट के दूसरे सेशन में एक ऐसा समय भी रहा जब चेतेश्वर पुजारा के आगे हिटमैन एकदम फीके नजर आए। क्या...

Shubham Mishra लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 5 Sep 2021 04:46 PM
share Share
Follow Us on
IND vs ENG: ओवल में अपनी बैटिंग से किया चेतेश्वर पुजारा ने हर किसी को हैरान, रोहित शर्मा ने ऐसे खींची साथी बल्लेबाज की टांग- VIDEO

ओवल टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भले ही रोहित शर्मा की जमकर वाहवाही हो रही हो, लेकिन टेस्ट के दूसरे सेशन में एक ऐसा समय भी रहा जब चेतेश्वर पुजारा के आगे हिटमैन एकदम फीके नजर आए। क्या ओली रोबिन्सन और क्या क्रेग ओवरटन पुजारा ने किसी भी इंग्लिश गेंदबाज को नहीं छोड़ा और एक के बाद एक जोरदार चौके लगाए। आमतौर पर पुजारा को काफी शांत बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है और हमेशा उनका स्ट्राइक रेट 50 के नीचे का ही रहता है, लेकिन चौथे टेस्ट के तीसरे दिन क्रीज पर अलग ही पुजारा नजर आए। अपने जोड़ीदार के इस नए अंदाज को देखकर रोहित भी हैरान नजर आए और उन्होंने पुजारा की इसको लेकर जमकर टांग खींची।

 

— BCCI (@BCCI) September 5, 2021

'बीसीसीआई टीवी' द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रोहित शर्मा और पुजारा अपने साझेदारी को लेकर बातचीत करते नजर आए। पुजारा ने रोहित से कहा, 'मैं काफी खुश हूं कि हमने शतकीय साझेदारी निभाई। मैं उम्मीद करता हूं कि हम आगे भी इसी तरह की पार्टनशिप करेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि आप और भी शतक लगाएंगे।' इस पर हिटमैन ने पुजारा की टांग खींचते हुए कहा, 'मैं पुजी (पुजारा) तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। किसी ने मुझे बताया कि तुमने 50 गेंदों में 35 रन बना लिए हैं।' पुजारा ने रोहित और राहुल को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और गेंद को पुराना किया, जिसकी वजह से वह अपने शॉट आसानी से खेल सके।

चेतेश्वर पुजारा ने रोहित शर्मा का अच्छा साथ निभाया और दूसरे विकेट के लिए मिलकर 153 रनों की पार्टनरशिप की। पुजारा 61 रन बनाकर ओली रोबिन्सन का शिकार बने। पुजारा ने आउट होने से पहले अपनी पारी में 9 चौके जड़े। वहीं, रोहित ने विदेशी सरजमीं पर अपना पहला शतक ठोका और वह 127 रन बनाकर आउट हुए। रोहित-पुजारा के दम पर टीम इंडिया ने चौथे टेस्ट में जोरदार कमबैक किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें