फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद टीम पर बरसे रोहित शर्मा, कहा 'हम ऐसी विकटों पर खेलते हुए बड़े हुए हैं...'

ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद टीम पर बरसे रोहित शर्मा, कहा 'हम ऐसी विकटों पर खेलते हुए बड़े हुए हैं...'

सबसे पहले उन्होंने कहा कि यह बहुत अधिक रन नहीं थे, इसी के साथ उनका यह भी कहना था कि इस तरह कि पिचों पर हम खेलते हुए बड़े हुए हैं ऐसे में हमें यहां अच्छा परफॉर्म करना चाहिए था।

ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद टीम पर बरसे रोहित शर्मा, कहा 'हम ऐसी विकटों पर खेलते हुए बड़े हुए हैं...'
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 23 Mar 2023 05:38 AM
ऐप पर पढ़ें

चेन्नई वनडे में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम पर बुरी तरह से बरसे। सबसे पहले उन्होंने कहा कि यह बहुत अधिक रन नहीं थे, इसी के साथ उनका यह भी कहना था कि इस तरह कि पिचों पर हम खेलते हुए बड़े हुए हैं ऐसे में हमें यहां अच्छा परफॉर्म करना चाहिए था। बता दें, तीसरे वनडे में कंगारुओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 270 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर के सामने टीम इंडिया 248 रनों पर ही ढेर हो गई। 21 रनों से यह मैच जीतने के साथ मेहमानों ने 2-1 से यह सीरीज अपने नाम की और भारत से नंबर 1 वनडे टीम का भी ताज छीना।

वनडे सीरीज हारते ही टीम इंडिया के लिए आई एक और बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया ने ODI क्रिकेट में किया कमाल

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा 'मुझे नहीं लगता कि यह बहुत अधिक रन थे। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। साझेदारी महत्वपूर्ण है और आज हम ऐसा करने में विफल रहे। आप इस प्रकार के विकेटों में खेलते हुए बड़े हुए हैं। अच्छी शुरुआत के बाद, एक बल्लेबाज के लिए यह महत्वपूर्ण था कि वह खेल को गहराई तक ले जाए। ऐसा नहीं हुआ।'

ऑस्ट्रेलिया ने कैसे बुना जीत का जाल, जानें क्या थे मैच के 5 बड़े टर्निंग प्वाइंट?

उन्होंने आगे कहा 'सीरीज से बहुत सारी सीख लेकर जा रहे हैं। हम जनवरी से 9 वनडे मैचों से काफी सकारात्मक चीजें ले सकते हैं। हमें यह समझने की जरूरत है कि हमें कहां सुधार करने की जरूरत है। यह सबकी हार है, हम इस सीरीज से काफी कुछ सीख सकते हैं। आस्ट्रेलियाई टीम को को श्रेय मिलना चाहिए। दोनों स्पिनरों ने दबाव बनाया और उनके तेज गेंदबाजों ने भी।'

Ind vs Aus 3rd ODI: वर्ल्ड कप की तैयारियों के बीच टीम इंडिया की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने ODI सीरीज पर किया कब्जा

भारत की यह घर में 2019 के बाद वनडे द्वीपक्षीय सीरीज में पहली हार है। आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने ही टीम इंडिया को 2-3 से घर पर मात दी थी। इसके बाद भारत ने लगातार घर में 7 वनडे सीरीज जीती थी।

चेन्नई वनडे में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो एडम जैम्पा रहे जिन्होंने 45 रन खर्च कर 4 बड़े विकेट चटकाए, उन्हें इस धाकड़ परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें