64 रन बनाते ही रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो जाएगी ये बड़ी उपलब्धि, अभी तक सिर्फ विराट कोहली कर पाए हैं ऐसा
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के पास टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। हिटमैन के नाम से फेमस बल्लेबाज रोहित शर्मा अगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर

इस खबर को सुनें
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के पास टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। हिटमैन के नाम से फेमस बल्लेबाज रोहित शर्मा अगर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन के 9वें लीग मैच में 64 रन बना लेते हैं तो वे टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित शर्मा से पहले भारत के लिए ये उपलब्धि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हासिल की है।
रोहित शर्मा ने अब तक खेले टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3313 रन, आईपीएल में 5652 रन और घरेलू टी20 क्रिकेट में 961 रन बनाए हैं। इस तरह वे अब तक 9936 रन क्रिकेट के इस प्रारूप में बना चुके हैं। अगर वे आईपीएल 2022 के मुंबई इंडियंस के दूसरे मैच में 64 रन की पारी खेल लेते हैं तो वे 10000 रन पूरा कर लेंगे और वे भारत के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली ने पिछले साल सितंबर में आईपीएल मैच में ही 10 हजार रनों का आंकड़ा पार किया था।
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित शर्मा अगर 64 रन बना लेते हैं तो वे दुनिया के सातवें ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाए हैं। रोहित से पहले क्रिस गेल (14562), शोएब मलिक (11698), किरोन पोलार्ड (11430), एरोन फिंच (10444), विराट कोहली (10326) और डेविड वार्नर (10308) ने उस उपलब्धि को अपने नाम किया है। वहीं, अगर बात सबसे कम पारियों में 10000 टी20 रन बनाने की हो तो फिर ये कमाल क्रिस गेल ने किया है।