फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकौन है भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार? कप्तान रोहित शर्मा ने बताया नाम

कौन है भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार? कप्तान रोहित शर्मा ने बताया नाम

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दावा किया है कि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बिना किसी संदेह के भारतीय क्रिकेट के लिए अगले सुपरस्टार हैं। उनके पास सफल होने के लिए सारी चीजें हैं। 

कौन है भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार? कप्तान रोहित शर्मा ने बताया नाम
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 08 Jun 2023 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो इंडियन क्रिकेट का अगला सुपरस्टार है। वह खिलाड़ी इस समय रोहित शर्मा के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में खेल रहा है। अगर अभी भी आप नहीं समझे हैं तो अब समझ जाएंगे। वह बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने वाला है। जी हां, रोहित शर्मा ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बिना किसी संदेह के भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार बताया है। 

आईसीसी WTC 2023 Final के दौरान रोहित शर्मा ने आईसीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, "शुभमन गिल में बहुत क्षमता है। मेरे दिमाग में बिना किसी संदेह के, वह भारतीय क्रिकेट के लिए अगली बड़ी चीज यानी आने वाले सुपरस्टार हैं। उनके पास वह सब कुछ है, जो सर्वोत्तम स्तर पर सफलता के लिए आवश्यक है। मुझे उम्मीद है कि वह अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखेंगे।" रोहित के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड और भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने भी ये माना है।

WTC Final: रोहित शर्मा की कप्तानी से नाखुश बॉलिंग कोच? बताई दूसरे दिन की रणनीति

शुभमन गिल इस समय भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं। वे तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं और पिछले कई महीनों से दमदार फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि, WTC फाइनल में उनकी बल्लेबाजी देखने योग्य होगी, क्योंकि उन्हें कम से कम एक बार तो मैदान पर देखा जाएगा। उम्मीद ये भी की जा रही है कि दोनों पारियों में उनको बल्लेबाजी करने का मौका मिले और उनकी बल्लेबाजी से भारतीय टीम अच्छी स्थिति में आए।