जब रोहित शर्मा ने चुनी चेन्नई सुपरकिंग्स-मुंबई इंडियंस की ज्वॉइंट प्लेइंग इलेवन, खुद को ही किया बाहर; एमएस धोनी को क्या रोल
IPL 2024 में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच है। इस मैच से पहले रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रोहित और रैना मुंबई और चेन्नई की एक ज्वॉइंट प्लेइंग इलेवन बना रहे हैं।
IPL 2024 में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच है। इस मैच से पहले रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रोहित और सुरेश रैना मुंबई और चेन्नई की ऑल टाइम ज्वॉइंट प्लेइंग इलेवन बना रहे हैं। इस टीम में पांच खिलाड़ी मुंबई इंडियंस से हैं, जबकि छह खिलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स से हैं। इसमें वर्तमान खिलाड़ियों के साथ-साथ पुराने दिग्गजों को भी जगह दी गई है। यह वीडियो थोड़ा पुराना है और चेन्नई सुपरकिंग्स के अकाउंट से फेसबुक पर पोस्ट किया गया है। खास बात यह है कि रोहित शर्मा ने खुद को भी इस टीम में भी नहीं रखा है और टीम की कप्तानी धोनी को सौंप दी है। वहीं, ओपनिंग के लिए सचिन और मैथ्यू हेडन की जोड़ी को रखा गया है।
मुंबई के यह पांच खिलाड़ी टीम में
रोहित शर्मा और सुरेश रैना इस वीडियो में एमआई और सीएसके की संयुक्त टीम के बारे में बात कर रहे हैं। शुरुआत रोहित करते हैं। वह कहते हैं कि इस टीम में मुंबई के मेरे पांच खिलाड़ी इस तरह से होंगे। इसके बाद वह खिलाड़ियों का नाम बताना शुरू करते हैं, सचिन तेंदुलकर, हार्दिक पांड्या, कीरेन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह और अंबाती रायुडू। इसी समय रैना कहते हैं कि लेकिन रायुडू तो चेन्नई से खेलेगा ना? इस पर रोहित कहते हैं कि अरे, कहीं से भी खेले, खेलने दे उसको। इस पर रैना हंसने लगते हैं।
रोहित बने बैटिंग कोच
इसके बाद रोहित ज्वॉइंट प्लेइंग इलेवन के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों का नाम गिनाना शुरू करते हैं। इसमें वह सबसे पहले मैथ्यू हेडन, फाफ डु प्लेसी, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा और हरभजन सिंह। इस पर रैना कहते हैं कि हमारे पास ऑलराउंडर्स भी हो गए हैं। ब्रावो हो गया है, पोलार्ड है तो अच्छी टीम है यह। फिर रोहित कहते हैं हार्दिक भी तो है। इसके आगे वह कहते हैं अब धोनी भाई को हैंडल करने दे। वह कैप्टन होंगे ना टीम के। तब सुरेश रैना कहते हैं कि अहम लोग क्या करेंगे? हम लेफ्ट-राइट में बैठकर उनको मोटिवेट करेंगे। रैना खुद और रोहित को अंपायर बनने का भी सुझाव देते हैं। लेकिन रोहित कहते हैं कि मैं असिस्टेंट कोच बन जाता हूं और तू फील्डिंग कोच-बैटिंग कोच बन जा।
ऐसी है रोहित-रैना की MI-CSK ज्वॉइंट प्लेइंग XI
सचिन तेंदुलकर
हार्दिक पांड्या
कीरेन पोलार्ड
जसप्रीत बुमराह
अंबाती रायुडू
मैथ्यू हेडन
फाफ डु प्लेसी
एमएस धोनी
ड्वेन ब्रावो
रविंद्र जडेजा
हरभजन सिंह
असिस्टेंट कोच: रोहित शर्मा
बैटिंग-फील्डिंग कोच: सुरेश रैना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।