फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटफिटनेस के लिए अपनी बिल्डिंग में सीढ़ियां चढ़-उतर रहे हैं रोहित शर्मा, केविन पीटरसन के साथ वीडियो चैट बताई यह बात

फिटनेस के लिए अपनी बिल्डिंग में सीढ़ियां चढ़-उतर रहे हैं रोहित शर्मा, केविन पीटरसन के साथ वीडियो चैट बताई यह बात

कोविड-19 महामारी (कोरोनावायरस संक्रमण) के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन हो गया है। दुनिया के करीब 185 देशों में कोरोनावायरस संक्रमण फैल चुका है और ऐसे में दुनिया के ज्यादातर क्रिकेटर अपने घर में ही हैं।...

फिटनेस के लिए अपनी बिल्डिंग में सीढ़ियां चढ़-उतर रहे हैं रोहित शर्मा, केविन पीटरसन के साथ वीडियो चैट बताई यह बात
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मुंबईThu, 26 Mar 2020 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

कोविड-19 महामारी (कोरोनावायरस संक्रमण) के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन हो गया है। दुनिया के करीब 185 देशों में कोरोनावायरस संक्रमण फैल चुका है और ऐसे में दुनिया के ज्यादातर क्रिकेटर अपने घर में ही हैं। जिम भी बंद हो चुके हैं ऐसे में ज्यादातर क्रिकेटर घर पर ही फिट रहने के लिए वर्कआउट कर रहे हैं। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि वो इस दौरान खुद को कैसे फिट रख रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो क्रिकेट खेलने के लिए उतावले हो रहे हैं।

लॉकडाउन के दौरान रोहित ने 26 मार्च को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो चैट की। रोहित ने इस बातचीत में कहा, 'फिट रहना काफी मुश्किल काम है। मैं जिस बिल्डिंग में रहता हूं उसमें 54 माले हैं। हमने सभी इंडोर और आउटडोर गतिविधियां बंद कर दी हैं। मैं ऐसे में सीढ़ी चढ़ने-उतरने का काम कर रहा हूं, 54 मंजिल नहीं, सिर्फ दो-तीन। साथ ही मैं कुछ एक्सरसाइज भी कर रहा हूं।'

पुलिस से बदतमीजी करने वालों पर भड़के हरभजन सिंह ने शेयर किया यह वीडियो

उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर मैं खेलना मिस कर रहा हूं। मैं दो महीने चोटिल था और अब खेलने के लिए उतावला हो रहा हूं। जब मुझे पता चला कि सब कुछ स्थगित होने वाला है तो मै काफी दुखी हुआ। मैं आईपीएल के लिए तैयार था।'

बता दें कि रोहित पिंडली में चोट से जूझ रहे थे जिसके कारण वो न्यूजीलैंड दौर पर वनडे और टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे। रोहित मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। आईपीएल का आगाज 29 मार्च से खेला जाना था, लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच इसको 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें