फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटINDvsWI: टी-20 में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित, रनों के मामले में विराट को छोड़ा पीछे

INDvsWI: टी-20 में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित, रनों के मामले में विराट को छोड़ा पीछे

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।रोहित ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट...

Rohit Sharma (Photo: BCCI)
1/ 2Rohit Sharma (Photo: BCCI)
रोहित शर्मा
2/ 2रोहित शर्मा
लखनऊ, हिन्दुस्तान टीम।Wed, 07 Nov 2018 12:07 PM
ऐप पर पढ़ें

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।रोहित ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इसके अलावा रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने टी-20 मैचों में चार शतक जड़े हैं। रोहित अपनी पारी के दौरान 11 रन बनाते ही भारत के लिए टी-20में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित के अब 86 मैचों में 2203 रन हो गए हैं। रोहित से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज थे। इस दौरान उन्होंने अब तक चार शतक और 15 अर्धशतक बनाए हैं। 

टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
रोहित से पहले विराट (2102), सुरेश रैना (1605), महेंद्र सिंह धौनी (1487) और युवराज सिंह (1177) ने टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। शिखर धवन भी भारत की ओर से 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। रोहित शर्मा (नाबाद 111) के शतक की मदद से भारत ने मंगलवार को यहां जारी तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज को 196 रनों का लक्ष्य दिया है। पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए।

BANvsZIM: जिम्बाब्वे ने विदेशी धरती पर 17 साल बाद दर्ज की टेस्ट मैच में जीत

रोहित और शिखर धवन (43) ने 14 ओवर में पहले विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए भारत की यह सबसे बड़ी साझेदारी है। अपने करियर का चौथा शतक लगाने वाले रोहित ने 61 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्के जबकि धवन ने 41 गेंदों पर तीन चौके लगाए। ऋषभ पंत ने पांच और लोकेश राहुल ने 14 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से फेबियान एलेन और खैरी पियर ने एक-एक विकेट लिए। 

रोहित शर्मा के शतक
टीम                रन      साल
साउथ अफ्रीका- 106    2015
श्रीलंका            118- 2017
इंग्लैंड-           100*  2018
वेस्टइंडीज-     111*  2018

टी-20 में सबसे ज्यादा रन
मार्टिन गुप्टिल- 2271
रोहित शर्मा- 2203
शोएब मलिक- 2190
ब्रैंडन मैकुलम-2140
विराट कोहली-2102

INDvsWI: इडेन गार्डेंस में अजहर को देखकर जानिए क्यों आगबबूला हो गए गौतम गंभीर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें