भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, 400 टी20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने, धोनी-विराट भी पीछे छूटे
सलामी बल्लेबाज रोहित के नाम पहले से ही मेंस क्रिकेट में सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड है। भारतीय कप्तान ने अब तक 140 T20I मैच खेले हैं, जो पाकिस्तान के शोएब मलिक से 16 अधिक हैं।

इस खबर को सुनें
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के मैदान पर रविवार को एक और नया कीर्तिमान बना दिया। वह 400 टी20 मैच खेलने वाले भारत के पहले और दुनिया के नौवें क्रिकेटर बन गए हैं। रोहित ने रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए टॉस के लिए मैदान पर कदम रखते हुए यह उपलब्घि हासिल कर ली।
सलामी बल्लेबाज रोहित के नाम पहले से ही मेंस क्रिकेट में सबसे अधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड है। भारतीय कप्तान ने अब तक 140 T20I मैच खेले हैं, जो पाकिस्तान के शोएब मलिक से 16 अधिक हैं। केवल रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी ही ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी20 में 350 से अधिक मैच खेले हैं। रोहित 2007 वर्ल्ड कप से ही टी20 मैच खेल रहे हैं।
विराट काेहली से मिलने का क्रेज, असम के जबरा फैन ने खर्च किया ₹23000
सर्वाधिक टी20 मैच खेलने वाले भारतीय
400 - रोहित शर्मा
368 - दिनेश कार्तिक
361 - एमएस धोनी
354 - विराट कोहली
336 - सुरेश रैना
दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के नाम है, जिन्होंने अब तक 614 मैच खेले हैं। उनके बाद ड्वैन ब्रावो (556), शोएब मलिक (481), क्रिस गेल (463), सुनील नारायण (435), रवि बोपरा (429), आंद्रे रसेल (428) और डेविड मिलर (402) है।