बेटी और बीवी के लिए ड्राइवर बने रोहित शर्मा, फैन्स से बचकर ऐसे हो गए नौ दो ग्यारह... - VIDEO
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट से ब्रेक के बाद स्वदेश लौट आए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित भारत लौटने के बाद बीवी और बेटी के साथ छुट्टियां मनाने चले गए थे।
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेट से ब्रेक पर थे। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में जीता, रोहित टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर स्वदेश लौटे और इसके बाद अपने परिवार के साथ ब्रेक पर चले गए। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है, लेकिन वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान अभी भी रोहित ही हैं। रोहित श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं। श्रीलंका दौरे का आगाज 27 जुलाई से हो रहा है। 27 से 30 जुलाई के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है और इसके बाद 2 अगस्त से तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। रोहित मुंबई एयरपोर्ट पर जब पहुंचे, तो अपनी बेटी समायरा और पत्नी रितिका सजदेह के लिए खुद ड्राइवर बन गए। रोहित की लैम्बॉर्गिनी गाड़ी एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रही थी। रोहित को फैन्स ने भी हर तरफ से घेर रखा था। किसी तरह बचते बचाते और कुछ सेल्फी क्लिक कराते हुए रोहित अपनी गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठे और बीवी और बेटी को लेकर 9-2-11 हो गए।
रोहित शर्मा गाड़ी में बैठते हुए किसी को इंस्ट्रक्शन भी दे रहे थे कि कुल सात बैग हैं। रोहित का सामना उनकी किसी और गाड़ी में आ रहा था। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2013 के बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। भारत ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती ही नहीं थी।
टीम इंडिया जब ट्रॉफी के साथ स्वदेश लौटी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया से मुलाकात की। इसके बाद भारतीय टीम की ओपन बस में मुंबई में विनिंग परेड भी निकली थी। रोहित शर्मा जब टीम इंडिया से जुड़ेंगे तो देखना होगा कि उनकी और नए हेड कोच गौतम गंभीर की कैसी केमेस्ट्री रहती है। रोहित और राहुल द्रविड़ की केमेस्ट्री तो काफी दमदार थी और इसका रिजल्ट भी देखने को मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।