वानखेड़े स्टेडियम में चलते-चलते अचानक डांस करने लगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, उसके बाद ... VIDEO बार-बार देखकर भी नहीं भरेगा मन
वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया विक्ट्री लैप कर रही थी, विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत बाकी खिलाड़ी इसका हिस्सा थे। अचानक चलते-चलते रोहित और विराट ने डांस करना शुरू किया और फिर रुकने का नाम नहीं लिया।
अभी ज्यादा पुरानी बात नहीं है, करीब एक साल पहले तक विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अनबन की खबरें लगातार आती रहती थीं। विराट और रोहित दोनों ने हालांकि इन खबरों को कभी तवज्जो दिया ही नहीं और टीम इंडिया के लिए अपना-अपना काम करते रहे। विराट कोहली की कप्तानी में रोहित शर्मा ने और रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए वो सबकुछ किया, जो उनसे उम्मीद की गई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी तो टीम इंडिया ने 29 जून को ही उठा ली थी, लेकिन उसे जीतने का असली जश्न तो 4 जुलाई को मनाया गया, जब टीम इंडिया बारबाडोस से स्वदेश लौटी। पहले दिल्ली में टीम इंडिया का भव्य स्वागत हुआ और फिर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और मरीन ड्राइव पर यह जश्न जारी रहा। मरीन ड्राइव में विक्ट्री परेड और वानखेड़े स्टेडियम में विक्ट्री लैप के साथ टीम इंडिया ने अपने फैन्स के साथ ट्रॉफी जीतने की खुशी मनाई। वानखेड़े स्टेडियम में जब भारतीय टीम विक्ट्री लैप ले रही थी, तो ढोल की आवाज पर अचानक से कप्तान रोहित शर्मा ने थिरकना शुरू कर दिया।
रोहित के साथ फिर विराट कोहली ने भी डांस करना शुरू किया और फिर क्या था, इन दोनों को देखकर टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों ने भी डांस शुरू कर दिया। बीसीसीआई ने रोहित-विराट के डांस का वीडियो शेयर किया है। दोनों के बीच का ब्रोमांस देखकर करोड़ों क्रिकेट फैन्स की आंखों में चमक आ गई है।
29 जून को जब बारबाडोस में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर कब्जा किया था, तब विराट और रोहित ने एक दूसरे को गले लगाया था। दोनों की आंखों में खुशी के आंसू भरे हुए थे। 2007 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रोहित शर्मा थे, और टी20 वर्ल्ड कप 2011 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा विराट कोहली थे, लेकिन इन दोनों ने मिलकर कोई वर्ल्ड कप नहीं जीता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।