फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटरोहित-विराट का जल्दी आउट होना भारत के लिए थी अच्छी बात, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने किया एक्सप्लेन

रोहित-विराट का जल्दी आउट होना भारत के लिए थी अच्छी बात, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने किया एक्सप्लेन

रोहित शर्मा और विराट कोहली का जल्दी आउट होना भारत के लिए अच्छी बात रही, क्योंकि मिडिल ऑर्डर ने टीम को संभालने का काम किया। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने इसको एक्सप्लेन किया है।

रोहित-विराट का जल्दी आउट होना भारत के लिए थी अच्छी बात, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने किया एक्सप्लेन
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 03 Sep 2023 01:44 PM
ऐप पर पढ़ें

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए थे और पाकिस्तान की बैटिंग भी नहीं आ सकी थी। शनिवार को तमाम फैंस को निराश हाथ लगी, लेकिन भारत के टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद ईशान किशन (82) और हार्दिक पांड्या (87) ने दमदार पारियां खेलकर फैंस का मनोरंजन भी किया। शाहीन अफरीदी ने 35 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इस मैच को लेकर पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने कहा है कि भारत के लिए अच्छा हुआ कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जल्दी आउट हो गए। 

टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद रोहित शर्मा अच्छी लय और कंट्रोल में दिखे, लेकिन बारिश के बाद जब फिर से खेल शुरू हुआ तो वे आउट हो गए। जल्द ही विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी चलते बने। इसके बाद हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने पारी को संभाला और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सलमान बट भी इनकी बल्लेबाजी से प्रभावित हैं और उन्होंने कहा है कि रोहित और विराट का विकेट इसलिए अच्छा था कि मिडिल ऑर्डर दबाव में रन बनाने में सफल हो सका। 

सलमान बट ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, "मैं पहले कह रहा था कि जब इस तरह के गहन दबाव वाले खेल (भारतीय टीम में) की बात आती है तो 2-3 खिलाड़ियों के अलावा अनुभव की कमी होती है। आज भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह हुई कि उनके मुख्य खिलाड़ी (रोहित शर्मा और विराट कोहली) जल्दी आउट हो गए और उनके युवा खिलाड़ियों ने मैच में वापसी कराई। वे उन्हें सम्मानजनक स्कोर तक ले गये।"

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच का कम हुआ खुमार? एशिया कप में नहीं दिखा पहले जैसा क्रेज

उन्होंने कहा, "हम यह नहीं कह सकते कि पाकिस्तान आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लेता। यह एक रोमांचक अंत होता। अगर भारत अच्छी फील्डिंग और गेंदबाजी करता तो पाकिस्तान के लिए बहुत मुश्किल हो जाती। मैं कहूंगा कि इस मैच से भारत को बहुत फायदा हुआ। हर कोई कह रहा था कि अगर रोहित और कोहली इस आक्रमण के खिलाफ जल्दी आउट हो गए तो क्या होगा। हुआ ये कि उन्होंने फिर भी करीब 270 रन बनाए।"

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े