Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma 12 year old tweet goes viral as soon as World Cup 2023 India squad is announced

वर्ल्ड कप 2023 इंडिया स्क्वॉड का ऐलान होते ही रोहित शर्मा का 12 साल पुराना ट्वीट वायरल

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने चीफ सिलेक्टर अजीत अगाकर के साथ आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। रोहित शर्मा का 12 साल पुराना 2011 में किया गया ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 5 Sep 2023 08:59 AM
हमें फॉलो करें

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगारकर ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेन्स में भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया। रोहित शर्मा ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड को लेकर रिपोर्टर्स को जवाब दिए और कहा कि प्लेइंग XI में किसी भी खिलाड़ी को जगह तीनों चीजों के आधार पर मिलेगी। खिलाड़ी की मौजूदा फॉर्म, मौजूदा प्रदर्शन और विरोधी टीम को देखते हुए टीम का प्लेइंग XI चुना जाएगा। इसके अलावा रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि उन्हें पता है कि वर्ल्ड कप के लिए चुना नहीं जाना कैसा लगता है और वह समझ सकते हैं कि जगह नहीं मिलने वाले खिलाड़ियों को कैसा लग रहा होगा। रोहित का इस दौरान 12 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। ट्विटर (अब X) पर रोहित ने 2011 वर्ल्ड कप स्क्वॉड ऐलान के बाद जो कुछ लिखा था, वह फिर से खूब शेयर किया जा रहा है।

रोहित ने तब ट्वीट किया था, 'वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन पाने से मैं बहुत-बहुत ज्यादा निराश हूं। मुजे अब यहां से आगे बढ़ना होगा। लेकिन सच कहूं तो यह बड़ा झटका है, इस पर कोई विचार।' रोहित ने इसके बाद से भारत के लिए अभी तक कुल दो वर्ल्ड कप खेले हैं। रोहित 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आए थे।

India Squad World Cup 2023: भारतीय स्क्वॉड का ऐलान, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव IN, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन OUT

2015 वर्ल्ड कप में रोहित खिलाड़ी के तौर पर खेले थे, जबकि 2019 वर्ल्ड कप वह उप-कप्तान के तौर पर खेलने उतरे थे। अब रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर खेलने उतरेंगे। 2019 वर्ल्ड कप में रोहित ने सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे। 

World Cup 2023 India Squad में कौन, ईशान किशन या केएल राहुल? जानें एक्सपर्ट्स की राय

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें