फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटरोबिन उथप्पा ने बल्ले से मचाया तहलका, ठोक दी IPL 2022 की सबसे तेज फिफ्टी

रोबिन उथप्पा ने बल्ले से मचाया तहलका, ठोक दी IPL 2022 की सबसे तेज फिफ्टी

 चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने दमदार अंदाज में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की शुरुआत की है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 सातवें मैच में रोबिन उथप्पा ने शान

रोबिन उथप्पा ने बल्ले से मचाया तहलका, ठोक दी IPL 2022 की सबसे तेज फिफ्टी
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 31 Mar 2022 08:18 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने दमदार अंदाज में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन की शुरुआत की है। लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 सातवें मैच में रोबिन उथप्पा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली। रोबिन उथप्पा आईपीएल 2022 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

दाएं हाथ के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने 25 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनके आईपीएल करियर का 26वां अर्धशतक था, जो 200 के स्ट्राइकरेट से आया। आईपीएल के इस सीजन में इतनी कम गेंदों में किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक पूरा नहीं किया है। इस तरह वे आईपीएल 2022 में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 

रोबिन उथप्पा से पहले संजू सैमसन ने आईपीएल के 15वें सीजन में 28 गेंदों में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। वहीं, रोबिन उथप्पा ने उनसे 3 गेंद कम अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए लीं। हालांकि, वे 27 गेंदों में 50 रन के निजी स्कोर पर रवि बिश्नाई की गेंद पर आउट हो गए। इस तरह लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में दूसरा झटका लगा। 

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है, जिन्होंने 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। वहीं, 15 गेंदों में युसुफ पठान अर्धशतक जड़ने में सफल हुए थे। इतनी ही गेंदों में सुनील नरेन ने ये कारनामा कर दिखाया था। वहीं, 16 गेंदों में सुरेश रैना भी आईपीएल में अर्धशतक जड़ चुके हैं।

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।