फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटरियान ने हर्षल के साथ हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने गाली नहीं दी लेकिन सिराज ने मुझे बच्चा कहा

रियान ने हर्षल के साथ हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने गाली नहीं दी लेकिन सिराज ने मुझे बच्चा कहा

राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग ने आरसीबी के खिलाफ 2022 इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान हर्षल पटेल के साथ अपने विवाद पर खुल कर बात की।

रियान ने हर्षल के साथ हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने गाली नहीं दी लेकिन सिराज ने मुझे बच्चा कहा
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 05 Jun 2022 04:39 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में 7 विकेट से हारकर दूसरी बार आईपीएल खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। रॉयल्स ने पूरे सीजन के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने ऑरेंज कैप जीती, तो वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप अपने नाम किया। आईपीएल के पहले ही सीजन में खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल इतिहास में दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई थी। 

राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2022 के फाइनल तक पहुंचने के सफर में कई खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लेकिन युवा खिलाड़ी रियान पराग ने एक अलग छाप छोड़ी। असम के ऑलराउंडर को ज्यादा मौके तो नहीं मिले लेकिन उन्होंने सीजन में सबसे ज्यादा 17 कैच लपके। पराग ने 14 पारियों में 183 रन बनाए। इस सीजन उनकी सबसे यादगार पारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आई। जब उन्होंने एक समय मैच जीतने के लिए संघर्ष कर रही टीम के लिए 31 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। 

हालांकि इस पारी के बाद पराग और आरसीबी के खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली। रॉयल्स के युवा खिलाड़ी ने आखिरकार इस घटना पर खुल कर अपनी बात रखी है। 

पराग ने एक घटना को याद करते हुए कहा, ''पिछले साल, जब हम आरसीबी के खिलाफ खेल रहे थे, तब हर्षल पटेल ने मुझे आउट किया था। मैं वापस जा रहा था। फिर, उसने हाथ का इशारा करते हुए मुझे जाने के लिए कहा। मैंने इसे मौके पर नहीं देखा। मैंने होटल वापस आने के बाद रिप्ले में ये सब देखा। यह मेरे दिमाग में तब से अटका रहा।''

उन्होंने आगे कहा, "अब, जब मैंने उसे (हर्शल) आखिरी ओवर में (आईपीएल 2022 में आरसीबी के खिलाफ) मारा, तो मैंने वही इशारा किया। मैंने कुछ नहीं कहा, मैंने गाली नहीं दी। लेकिन फिर, सिराज ने मुझे बुलाया। हर्षल ने कुछ नहीं कहा।''

पराग ने आगे कहा, ''जब पारी खत्म हुई, सिराज ने बुलाया और कहा, "अरे, यहां आओ, यहां आओ'। उन्होंने कहा, 'तुम एक बच्चे हो, एक बच्चे की तरह व्यवहार करो'। मैंने उससे कहा, 'भैया, मैं कुछ नहीं कह रहा हूं आप के लिए'। तब तक, दोनों टीमों के खिलाड़ी आए और यह वहीं समाप्त हो गया। बाद में, हर्षल ने मेरे से हाथ नहीं हिलाया। जो मुझे लगा कि मैं थोड़ा अपरिपक्व था।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें