फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021 Final: ऋतुराज गायकवाड़ के सिर सजी IPL 2021 की ऑरेंज कप, यह बल्लेबाज मात्र 3 रन से चूका

IPL 2021 Final: ऋतुराज गायकवाड़ के सिर सजी IPL 2021 की ऑरेंज कप, यह बल्लेबाज मात्र 3 रन से चूका

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई ने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 192...

IPL 2021 Final: ऋतुराज गायकवाड़ के सिर सजी IPL 2021 की ऑरेंज कप, यह बल्लेबाज मात्र 3 रन से चूका
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 15 Oct 2021 10:07 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेन्नई ने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बूते पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन बनाए हैं और केकेआर के सामने जीत के लिए 193 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। सीएसके की तरफ से फाफ डुप्लेसी ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 86 रनों की लाजवाब पारी खेली। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त शुरुआत दी और 32 रनों की शानदार इनिंग खेली। इस पारी के दौरान ऋतुराज ने केएल राहुल को आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी पीछे छोड़ा। सीएसके के ओपनर ने 32 रन बनाने के साथ ही इस सीजन की ऑरेंज कैप को भी अपने नाम कर लिया है। 

 

ऋतुराज गायकवाड ने इस सीजन 16 मैचों में 136.26 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 635 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और एक शतक भी जड़ा। ऋतुराज के सलामी जोड़ीदार फाफ डुप्लेसी 86 रन बनाने के बावजूद चेन्नई के इस ओपनर को ऑरेंज कैप की रेस में पीछे नहीं छोड़ सके। फाफ ने इस सीजन 16 मैचों में 138.20 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरते हुए 633 रन कूटे और वह ऋुतुराज से महज 2 रन पीछे रह गए। ऋतुराज ने अपनी 32 रनों की इनिंग में 27 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और एक सिक्स जड़ा। वहीं, फाफ ने महज 59 गेंदों में 7 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगाते हुए 86 रनों की आतिशी पारी खेली। 

IPL FINAL: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैदान में उतरते ही एमएस धोनी ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर

आईपीएल 2021 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल तीसरे नंबर पर रहे। राहुल ने 13 मैचों में 138.80 के स्ट्राइक रेट से 626 रन बनाए। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शिखर धवन का नाम रहा, जिन्होंने 16 मुकाबलों में 587 रन कूटे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपनी बैटिंग के दम पर प्लेऑफ में पहुंचाने वाले ग्लेन मैक्सवेल सर्वाधिक रन बनाने के लिए मामले में पांचवें नंबर पर रहे और उन्होंने 15 मैचों में 144.10 के शानदार स्ट्राइक रेट से 513 रन बनाए।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें