Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant expected to return for Delhi Capitals in IPL 2024 as a Captain

IPL 2024 के जरिए क्रिकेट फील्ड पर वापसी करेंगे ऋषभ पंत, अगर विकेट कीपिंग नहीं की तो निभाएंगे ये भूमिका

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट ने कन्फर्म कर दिया है कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट फील्ड पर वापसी करेंगे। अगर पंत विकेट कीपिंग नहीं करते हैं तो वह बतौर फील्डर खेलेंगे।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 12 Dec 2023 06:52 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2024 के जरिए क्रिकेट फील्ड पर वापसी करेंगे ऋषभ पंत, अगर विकेट कीपिंग नहीं की तो निभाएंगे ये भूमिका

भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चाहने वालों के लिए एक बेहतरीन खबर आई है। लगभग एक साल से क्रिकेट फील्ड से दूर चल रहे पंत जल्द ही एक बार फिर फैंस का मैदान पर मनोरंजन करते हुए नजर आ सकते हैं। जी हां, ऋषभ पंत की आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट फील्ड में वापसी हो सकती है। पिछले साल कार दुर्घटना का शिकार हुए पंत ने अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने कन्फर्म किया कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में वापसी करेंगे और वह टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।

पिछले साल 30 दिसंबर को दिल्ली से रूड़की जाते समय ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ था। उनके सिर और पैर पर काफी चोट आई थी। उनके घुटने का भी ऑपरेशन हुआ था। वह अपनी फिटनेस पर पूरा जोर दे रहे हैं। फिलहाल, वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में विशेषज्ञों की निगरानी में रिहैब कर रहे हैं।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट ने यह कन्फर्म कर दिया है कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेट फील्ड पर वापसी करेंगे और वह टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे।

मैनेजमेंट के अधिकारियों ने कहा है कि पंत के फरवरी के अंत तक फिटनेस हासिल करने की उम्मीद है। एनसीए मैनेजर्स की मंजूरी पर उनके आईपीएल खेलने की उम्मीदें टिकी हैं।

फ्रेंचाइजी के अधिकारियों ने संकेत दिया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मंजूरी मिलने पर ही ऋषभ पंत विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। अगर वह विकेट कीपिंग करने के लिए पूरी तरह फिट नहीं पाए जाते तो वह बैटिंग और फील्डिंग पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इससे यह साफ होता है कि पंत का इस्तेमाल इंपैक्ट प्लेयर के रूप में तो नहीं किया जाना।

फ्रेंचाइजी अधिकारी ने कहा, 'अगर वह कीपिंग नहीं करेंगे, तो भी वह निश्चित रूप से मैदान पर होंगे और टीम को लीड करेंगे।'

पंत पिछले साल पूरे आईपीएल सीजन में नहीं खेल पाए थे और उनकी कमी दिल्ली कैपिटल्स को खूब खली थी। डीसी पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर रही थी। इस सीजन टीम की नजरें बाउंस बैक पर होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें