फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटVIDEO: ऋषभ पंत ने 'गुरु' धौनी को दी खुली चुनौती, कहा- कूल नहीं रहेंगे 'कैप्टन कूल'

VIDEO: ऋषभ पंत ने 'गुरु' धौनी को दी खुली चुनौती, कहा- कूल नहीं रहेंगे 'कैप्टन कूल'

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लीग के 12वें संस्करण के शुरू होने से पहले अपनी नई आधिकारिक जर्सी लॉन्च की। टीम की नई जर्सी लाल और नीले रंग की है। लाल रंग आक्रामकता,...

VIDEO: ऋषभ पंत ने 'गुरु' धौनी को दी खुली चुनौती, कहा- कूल नहीं रहेंगे 'कैप्टन कूल'
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 24 Feb 2019 11:05 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लीग के 12वें संस्करण के शुरू होने से पहले अपनी नई आधिकारिक जर्सी लॉन्च की। टीम की नई जर्सी लाल और नीले रंग की है। लाल रंग आक्रामकता, ऊर्जा, जुनून, शक्ति और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है जबकि नीला रंग गहराई, स्थिरता, ज्ञान, आत्मविश्वास और विश्वास को दर्शाता है।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस अवसर पर कहा, “हम दिल्ली की नई जसीर् पहनने में बहुत गर्व महसूस करते हैं। ब्रांड का नया रूप इस सीजन में खिताब जीतने की हमारी नई उम्मीदों को पूरा करता है। दिल्ली की टीम से जुड़े हर किसी के लिए यह एक रोमांचक समय है। मुझे यकीन है कि प्रशंसक नए नीले और लाल रंग में टीम का समर्थन करना पसंद करेंगे।”  

अपने खिलाड़ियों से विराट कोहली की अपील- IPL में न सीखें गलत शॉट्स की आदत

दिल्ली कैपिटल्स ने जर्सी लॉन्च के मौके पर वीडियो भी जारी किया, जिसमें टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को चुनौती देते नजर आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने इस वीडियो को ट्विटर पर भी पोस्ट की। ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के जरिए दिल्ली फ्रेंचाइजी की नई जर्सी को फैंस के सामने पेश किया गया है।

ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में दिल्ली की नई जर्सी पहने पंत चेन्नई के महेंद्र सिंह धौनी को चुनौती देते नजर आ रहे हैं जिसमें वह कह रहे हैं, 'माही भाई, तैयार हो जाओ, खेल दिखाने आ रहा हूं'।” वह कहते हैं- माही भाई ना गुरु के समान हैं। अगर माही भाई नहीं होते तो पता नहीं मैं विकेटकीपर-बैट्समैन होता, नहीं होता। लेकिन इस बारी उनकी टीम पर मैं ऐसा बरसूंगा कि कैप्टन कूल, कूल नहीं रहेंगे। माही भाई तैयार रहना, गेम दिखाने आ रहा हूं।

IPL 2019: इस बार नहीं होगी ओपनिंग सेरेमनी, शहीदों के परिवारों को दी जाएगी धनराशि 

इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋषभ पंत ने कैप्शन दिया है- माही भाई, सब आप से सीखा है, तो आप के सामने गेम तो दिखाना बनता है। आईपीएल में मिलेंग, क्या कहते हो माही भाई?

बता दें कि 23 मार्च से शुरू हो रहे लीग के 12वें संस्करण में दिल्ली को अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को मुंबई इंडियंस से खेलना है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें