फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेटशिखर धवन की सलाह मान लेते तो ऋषभ पंत का नहीं होता एक्सीडेंट, तेज गाड़ी नहीं चलाने के लिए कहा था; पुराना वीडियो हुआ वायरल

शिखर धवन की सलाह मान लेते तो ऋषभ पंत का नहीं होता एक्सीडेंट, तेज गाड़ी नहीं चलाने के लिए कहा था; पुराना वीडियो हुआ वायरल

देहरादून हाइवे पर भयानक कार दुर्घटना में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं। जिसके बाद उनसे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

शिखर धवन की सलाह मान लेते तो ऋषभ पंत का नहीं होता एक्सीडेंट, तेज गाड़ी नहीं चलाने के लिए कहा था; पुराना वीडियो हुआ वायरल
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 30 Dec 2022 04:41 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की लक्जरी कार शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिसके चलते उन्हें कई चोट आई हैं। तेज रफ्तार होने की वजह से उनकी कार पूरी तरह जल गई है। पच्चीस वर्ष के पंत रूड़की स्थित अपने घर जा रहे थे। उन्हें सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। ऋषभ पंत भी कारों के काफी शौकीन हैं और उन्हें तेज रफ्तार गाड़ी चलानी पसंद है, ऐसा हम नहीं बल्कि शिखर धवन और उनके बीच आईपीएल के दौरान हुई एक चैट में सामने आया है। 

देहरादून हाइवे पर भयानक कार दुर्घटना में बाल बाल बचे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की हर कोई कामना कर रहा है। इस बीच ऋषभ पंत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने टीम के सीनियर शिखर धवन से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को लोग एक मैसेज देने के मकसद ने शेयर भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अपने बड़ों की बातें माननी चाहिए। 

दरअसल 11 सेंकड के इस वायरल वीडियो में ऋषभ पंत अपने साथी शिखर धवन से उन्हें एक सलाह देने की बात कर रहे हैं। जिस पर धवन ने कहा कि उन्हें गाड़ी धीमी चलानी चाहिए। 

ऋषभ पंत ने कहा, ''एक सलाह जो आप मुझे देना चाहते हैं। धवन ने जवाब में हंसते हुए कहा, ''गाड़ी आराम से चलाया कर।'' पंत ने कहा कि मैं आपकी सलाह लेता हूं और गाड़ी धीमी चलाऊंगा। इस बातचीत के बाद दोनों हंसते हुए भी नजर आए। 

ऋषभ पंत को एक्सीडेंट में कहां-कहां लगी चोट, BCCI ने बयान जारी कर दी जानकारी

पंत (25) के करीबी सूत्रों ने बताया कि रुड़की में अपने घर जा रहे क्रिकेटर को दुर्घटना के बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि पंत के सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।

सूत्र ने कहा, ''जब कार दिल्ली नरसन बॉर्डर पर डिवाइडर से टकराई तब पंत खुद गाड़ी चला रहे थे। उन्हें तुरंत सक्षम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आगे के इलाज के लिए मैक्स अस्पताल ले जाया जाएगा।''

पंत को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर रखा गया है क्योंकि उन्हें फरवरी में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले एक कार्यक्रम के लिए एनसीए में शामिल होना है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2,271 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 वनडे और 66 टी20 में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है।

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।