फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटरिकी स्केरिट बने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, दूसरी बार मिला है मौका

रिकी स्केरिट बने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, दूसरी बार मिला है मौका

रिकी स्केरिट फिर से क्रिकेट वेस्ट इंडीज (सीडब्ल्यूआई) के अध्यक्ष बने हैं, जबकि किशोर शैलो को भी दोबारा क्रिकेट वेस्टइंडीज के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। सीडब्ल्यूआई की रविवार को हुई वार्षिक आम...

रिकी स्केरिट बने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, दूसरी बार मिला है मौका
एजेंसी,पोर्ट ऑफ स्पेनMon, 12 Apr 2021 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

रिकी स्केरिट फिर से क्रिकेट वेस्ट इंडीज (सीडब्ल्यूआई) के अध्यक्ष बने हैं, जबकि किशोर शैलो को भी दोबारा क्रिकेट वेस्टइंडीज के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है। सीडब्ल्यूआई की रविवार को हुई वार्षिक आम बैठक में दोनों को निर्विरोध चुना गया। कोरोना महामारी के चलते लगातार बिगड़ रहे हालात के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक वचुर्अल रूप से आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रादेशिक बोर्ड सदस्य संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

IPL 2021: कब, कहां और कैसे देखें राजस्थान-पंजाब मैच की LIVE स्ट्रीमिंग

स्केरिट और शेलो मार्च 2023 तक दो साल तक यह भूमिका निभाएंगे। संयोगवश स्केरिट के प्रतिद्वंद्वी आनंद सनासी और उनके साथी केल्विन होप एक अप्रैल को खुद इस दौड़ से बाहर हो गए थे। स्केरिट ने अध्यक्ष पद संभालने के बाद सीडब्ल्यूआई ने कहा, 'हमारे पास बहुत सारा अधूरा काम करने को पड़ा है और हम वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए मैदान और बाहर दोनों पर स्थायी सुधार में मदद करने के लिए अथक रूप से काम करने का दोबारा संकल्प लेते हैं।'

सहवाग के बाद आकाश ने भी उठाए मनीष पांडे के स्ट्राइक रेट पर सवाल

उन्होंने कहा कि, 'मैं दूसरे कार्यकाल के लिए सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुने जाने के लिए तहेदिल से आभारी हूं। मैं इस प्रतिष्ठित संगठन के बोर्ड का बेहतर तरीके से नेतृत्व करने की जिम्मेदारी लेता हूं।' शैलो ने कहा, 'मेरा फिर से निर्वाचित होना वेस्ट इंडीज क्रिकेट के लिए एक जीत है, क्योंकि हम पूरे क्षेत्र में खेल को आगे बढ़ाने और सभी मोर्चा और सभी स्तरों पर अच्छे परिणाम प्राप्त करने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें