फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपोटिंग ने इंडियन फैन्स को याद दिलाई 2003 WC की शर्मनाक हार, फैन्स ने पूछा- बल्ले की स्प्रिंग तो दिखाओ

पोटिंग ने इंडियन फैन्स को याद दिलाई 2003 WC की शर्मनाक हार, फैन्स ने पूछा- बल्ले की स्प्रिंग तो दिखाओ

23 मार्च का दिन भारतीय क्रिकेट फैन्स शायद ही कभी भूल पाएं, इसी तारीख को 2003 में आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार...

पोटिंग ने इंडियन फैन्स को याद दिलाई 2003 WC की शर्मनाक हार, फैन्स ने पूछा- बल्ले की स्प्रिंग तो दिखाओ
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 23 Mar 2020 03:51 PM
ऐप पर पढ़ें

23 मार्च का दिन भारतीय क्रिकेट फैन्स शायद ही कभी भूल पाएं, इसी तारीख को 2003 में आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। मैच दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग में खेला गया था और रिकी पोंटिंग ने 121 गेंद पर 140 रन ठोक डाले थे। पोंटिंग ने इस पारी को याद करते हुए ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है, जिस पर भारतीय फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। पोंटिंग ने जिस तरह से उस मैच में शॉट्स खेले थे, उसके बाद से ऐसा कहा जाने लगा था कि उनके बैट में स्प्रिंग लगी थी और तभी गेंद सीधा बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंच जा रही थी।

पोंटिंग ने ट्विटर पर 2003 फाइनल मैच वाले बैट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हम सभी इस समय घर पर हैं और हमें कुछ समय मिला है। इस दौरान मैं आप लोगों के साथ वो चीजें शेयर करूंगा जो मैंने अपने करियर में संभाल कर रखी हैं। यह वो बैट है, जिसे मैंने 2003 के फाइनल मैच में इस्तेमाल किया था।' ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में दो विकेट पर 359 रन बना डाले थे। कप्तान पोंटिंग नॉटआउट लौटे थे, जबकि डेमियन मार्टिन ने नॉटआउट 88 रन बनाए थे। एडम गिलक्रिस्ट ने 48 गेंद पर 57 रनों की पारी खेली थी। जवाब में भारतीय टीम 39.2 ओवर में 234 रनों पर ऑलआउट हो गई थी और मैच 125 रनों से गंवा दिया था। 

उस मैच में जहीर खान ने 7 ओवर में 67 रन खर्च डाले थे, भारत ने उस मैच में 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था, लेकिन कोई भी पोंटिंग की रनों की रफ्तार पर काबू नहीं पा सका था। जो दो विकेट गिरे थे, वो हरभजन सिंह के खाते में गए थे। वो एक ऐसा दिन था, जो हर भारतीय क्रिकेट फैन्स भूलना चाहता है। पोंटिंग की इस पोस्ट पर भारतीय फैन्स ने काफी कमेंट्स किए हैं-

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें