फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट5 साल बाद स्टीव स्मिथ का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत आया 60 के नीचे, पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भरोसा- जल्द वापसी करेंगे स्मिथ

5 साल बाद स्टीव स्मिथ का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत आया 60 के नीचे, पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भरोसा- जल्द वापसी करेंगे स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट मैच में 146 रन से करारी शिकस्त देकर एशेज सीरीज 4-0 से अपने नाम की। इस सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ के बल्ले से रन तो जरूर निकले, लेकिन वह अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर...

5 साल बाद स्टीव स्मिथ का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत आया 60 के नीचे, पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भरोसा- जल्द वापसी करेंगे स्मिथ
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 17 Jan 2022 08:47 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट मैच में 146 रन से करारी शिकस्त देकर एशेज सीरीज 4-0 से अपने नाम की। इस सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ के बल्ले से रन तो जरूर निकले, लेकिन वह अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर नहीं थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि यह केवल कुछ समय की बात है, जब वह फिर से वापसी करेंगे। 

 

स्टीव स्मिथ ने 5 मैचों की 8 पारियों में 30.50 की औसत से सिर्फ 244 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 93 रन रहा। 

 

 

 

 

पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू को बताया, "वह मानक जो उसने खुद को इतने लंबे समय के लिए निर्धारित किया था, उस तीन या चार साल की अवधि के लिए, जहां वह बल्लेबाजी को अलग स्तर पर ले गया। इसे चार, पांच या छह साल तक बनाए रखने की कोशिश कोई नहीं कर सका है और कोई भी शायद ऐसा कभी नहीं करेगा। आपके करियर में उतार-चढ़ाव आता रहेगा।" 

 

Ashes: बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन से नाराज हैं माइकल वॉन, इस 5 साल के बच्चे को करना चाहते हैं साइन, देखिए

 

इस सीरीज में स्मिथ के क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने का मतलब ये है कि उनका टेस्ट औसत 2017 के बाद पहली बार 60 से नीचे आया है। पोंटिंग ने कहा कि स्मिथ विश्लेषण करेंगे कि क्या गलत हुआ है और समाधान के साथ आएंगे।

 

 

 

 

पोंटिंग ने आगे कहा, ''मुझे पता है कि वह कैसा है और वह पीछे मुड़कर देखेगा, भले ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज जीती हो। वह अपने खेल को देखेगा और इस पर मंथन करेगा और खुद से ये सवाल पूछेगा कि चीजें इतनी कारगर क्यों नहीं हुईं जैसा वह चाहता था। वह सही जवाब के साथ आएगा। क्योंकि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सबसे अच्छी समस्या हल करने वाले होते हैं, और अगर उन्हें कोई समस्या है ... तो वह इसे बहुत जल्दी हल कर लेंगे।"
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें