Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ricky Ponting demanded David Warner exclusion from the playing XI know why he gave this big statement IND vs AUS 1st Test

रिकी पोंटिंग ने की डेविड वॉर्नर के प्लेइंग XI से बाहर करने की मांग, जानें क्यों दिया ये बड़ा बयान

पोंटिंग ने कहा 'मुझे लगता है कि भारत में उसका औसत आठ टेस्ट मैचों में 24 है। एक बार फिर वह नाकाम रहा। वह उन खिलाड़ियों में से है जो कह रहे हैं कि भारत में जीतना एशेज श्रृंखला से भी बड़ा है।'

रिकी पोंटिंग ने की डेविड वॉर्नर के प्लेइंग XI से बाहर करने की मांग, जानें क्यों दिया ये बड़ा बयान
Lokesh Khera एजेंसी, भाषा, मेलबर्नFri, 10 Feb 2023 08:02 AM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने देश के चयनकर्ताओं को संकेत दिया है कि डेविड वॉर्नर अगर लगातार नाकाम रहते हैं तो अंतिम एकादश में उनकी जगह पर पुनर्विचार किया जा सकता है। वॉर्नर भारत के खिलाफ नागपुर में पहले टेस्ट में सस्ते में आउट हो गए। भारत में उनका टेस्ट रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है और वह 22.88 की औसत से ही रन बना सके हैं।

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक ठोक रचा इतिहास, धोनी-कोहली जैसे दिग्गज नहीं कर पाए ये काम

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा,''मुझे लगता है कि भारत में उसका औसत आठ टेस्ट मैचों में 24 है। एक बार फिर वह नाकाम रहा। वह उन खिलाड़ियों में से है जो कह रहे हैं कि भारत में जीतना एशेज श्रृंखला से भी बड़ा है।''

उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट श्रृंखला जीतनी है तो अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतारनी होगी।

उन्होंने कहा,''अगर चयनकर्ता, कोच और कप्तान को भारत में यह श्रृंखला जीतनी ही है तो उन्हें सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश उतारनी होगी। अगर कुछ बल्लेबाज नहीं चल रहे हैं तो उनकी जगह पर पुनर्विचार करना होगा।''

पोंटिंग ने कहा कि अगर एशेज 2021-22 के 'प्लेयर आफ द सीरिज' ट्रेविस हेड को बाहर रखा जा सकता है तो वॉर्नर को क्यो नहीं? उन्होंने कहा,''हेड को उपमहाद्वीप में उसके रिकॉर्ड के कारण बाहर रखा गया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में बायें हाथ के बल्लेबाजों का बाहुल्य भी उनके बाहर होने का कारण था। यही बात डेविड वॉर्नर पर भी लागू होती है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें