रिकी पोंटिंग ने भारत का उदाहरण देते हुए ऑस्ट्रेलिया को दी सेमीफाइनल से पहले प्लेइंग 11 में बदलाव की सलाह
रिकी पोंटिंग का मानना है कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को प्लेइंग 11 में एकमात्र बदलाव मार्कस स्टोइनिस के रूप में करना चाहिए। उनकी जगह पोंटिंग ने लाबुशेन को खिलाने की बात कही है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पैट कमिंस को प्लेइंग 11 में एकमात्र बदलाव मार्कस स्टोइनिस के रूप में करना चाहिए। पोंटिंग ने स्टोइनिस की जगह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को शामिल करने की वकालत की है। बांग्लादेश के खिलाफ लीग स्टेज के आखिरी मैच में ग्लेन मैक्सवेल को आराम दिया गया था, साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी प्लेइंग 11 में वापसी तय है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कमिंस स्टोइनिस या लाबुशेन में से किस का पत्ता काटेंगे। बता दें, ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल 16 अक्टूबर को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलना है।
पोंटिंग ने सेमीफाइनल मैच के लिए लाबुशेन को प्लेइंग 11 में रखने का समर्थन किया है और चाहते हैं कि बल्लेबाजी ऑलराउंडर स्टोइनिस को बाहर किया जाए। स्टोइनिस का अब तक बल्ले और गेंद दोनों से साधारण प्रदर्शन रहा है, उन्होंने छह मैचों में 21.75 की औसत से 87 रन बनाए हैं, जबकि 35.75 की औसत से चार विकेट लिए हैं।
पोंटिंग ने बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के आखिरी लीग मैच का जिक्र करते हुए फॉक्स क्रिकेट ब्रॉडकास्ट पर कहा, 'मैं शायद लबुशेन को बरकरार रखूंगा...हमने देखा है कि ऑस्ट्रेलिया स्टोइनिस का इस्तेमाल करने से पहले मिशेल मार्श को बॉलिंग में अटैक पर लाया था।।'
मजबूत भारतीय मिडिल ऑर्डर का उदाहरण देते हुए पोंटिंग ने कहा कि लाबुशेन भारत की तरह बीच के ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूती दे सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा 'यदि आप वास्तव में इस सीरीज के आंकड़ों को देखें, तो उन्होंने (लाबुशेन) कोई बुरा काम नहीं किया है... और मुझे पता है कि इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण चरण है, मगर अभी तक उनके मिडिल ऑर्डर ने सब कुछ सही नहीं किया है। उन्हें इसे जल्दी ठीक करने की जरूरत है।'
पोंटिंग आगे बोले 'यदि आप वर्ल्ड कप जीतने जा रहे हैं, तो आपको 11 से 40 ओवरों को ठीक करना होगा, क्योंकि टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने भारत की तुलना में उस पीरियड में 12 ज्यादा विकेट खोए हैं। पूरे टूर्नामेंट में, भारत ने उस फेज में केवल 20 विकेट खोए हैं।'
लाबुशेन वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक दो अर्धशतकों के साथ 286 रन बनाए हैं।
