फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL2018: पोंटिंग का खुलासा, बताया मैक्सवेल के फ्लॉप होने का कारण!

IPL2018: पोंटिंग का खुलासा, बताया मैक्सवेल के फ्लॉप होने का कारण!

दिल्ली की टीम सबसे निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के सीजन 11 में सबसे नीचे रही। दिल्ली के कोच और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम की हालत की कई वजह बताईं। इसी दौरान उन्होंने सबसे...

IPL2018: पोंटिंग का खुलासा, बताया मैक्सवेल के फ्लॉप होने का कारण!
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 21 May 2018 08:43 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की टीम सबसे निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के सीजन 11 में सबसे नीचे रही। दिल्ली के कोच और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम की हालत की कई वजह बताईं। इसी दौरान उन्होंने सबसे बड़े फ्लॉप साबित हुए ग्लेन मैक्सवेल को लेकर भी अहम बात कही।  

यहां क्लिक कर पढे़ं आईपीएल की सारी खबरें

दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस सीजन में 9 मैच हारे और सिर्फ पांच मैच जीत सकी। इन पूरे सीजन में ग्लेन मैक्सवेल ने बेहद खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन किया। आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने 12 मैचों में सिर्फ 169 रन बनाए। हालांकि कोच पोंटिंग का कहना है उम्मीद से खराब खेलने के लिए मैक्सवेल खुद भी निराश हैं। इसके साथ ही पोंटिंग का ये भी मानना है कि बाकी बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के कारण मैक्सवेल का बल्ला शांत रहा। गौरतलब है कि दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 684 रन बनाए हैं। 

IPL2018: पंजाब को धूल चटाकर 'कैप्टन कूल' ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

IPL 2018:शानदार फॉर्म के लिए शेन वाटसन ने कहा,'Thank You MS DHONI'

क्या इस कारण नहीं चला मैक्सवेल का बल्ला!
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पोंटिंग के हवाले से लिखा है, 'मैक्सवेल से मैंने कई बार बात की है। वह इस बात से निराश हैं कि वह अपनी टीम के लिए योगदान नहीं दे पाए। वह शानदार खिलाड़ी हैं इसमें कोई शक नहीं है बस यह है कि उनका आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा।' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि पंत जितने शानदार खेले उससे मैक्सवेल पर असर पड़ा है। मैंने मैक्सवेल को हमारी टीम में नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए रखा था। पहले मैच में वह व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेले थे जिससे पंत को नंबर-4 पर खेलना पड़ा।' उन्होंने कहा, 'जब मैक्सवेल टीम में वापस आए तो उन्हें नंबर-5 पर बल्लेबाजी करनी पड़ी। यह वो नंबर था जिस पर वो अमूमन बल्लेबाजी नहीं करते हैं।'

IPL2018: पोंटिंग ने बताया क्यों प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी दिल्ली डेयरडेविल्स, गंभीर का कप्तानी छोड़ना था बहादुरी भरा फैसला

IPL2018 DDvMI: सट्टेबाजी के गिरोह का भांडाफोड़, चार लोग धरे गए

गंभीर के बारे में ऐसा बोले पोंटिंग
पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बारे में उन्होंने कहा, 'इसका नकारात्मक असर नहीं पड़ा। सभी खिलाड़ी, हम सभी इस फैसले से हैरान थे। लेकिन ये साहसिक फैसला था, जो टीम की बेहतरी के लिए था। इससे युवा श्रेयस अय्यर के कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी आ गई, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया। उन्होंने चुनौती स्वीकार की और टीम का नेतृत्व किया।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें