वसीम जाफर ने खास अंदाज में दी गणतंत्र दिवस की बधाई, दिल जीत लेगा उनका ट्वीट
भारत देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग ने सभी को गणतंत्र दिवस...

भारत देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। वसीम जाफर ने एक फोटो के जरिए फैन्स को इस खास मौके पर बधाई दी है और उनका ट्वीट आपका दिल जीत लेगा। जाफर ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक बच्चे के सामने दुनिया का नक्शा है। वह नक्शे में फ्रांस और ब्राजील को दिखा रहा है लेकिन जब उससे पूछा जाता है कि भारत कहां तो वह अपने दिल पर हाथ रख लेता है।
टी नटराजन बोले- बच्चे के जन्म के समय मौजूद नहीं रहना बहुत मुश्किल था
तमाम भारतवासियों के लिए आज का दिन बहुत खास है। 1950 में आज के दिन ही भारत का संविधान लागू किया गया था और तब से इस तारीख को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों से आजाद हुआ था और इसके तीन साल बाद देश का संविधान लागू हुआ था। एक स्वतंत्र गणराज्य बनने के लिए भारतीय संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को संविधान अपनाया गया था, लेकिन इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था।
कोच ने बताया, विराट के कहने पर सिडनी में ऊपर बैटिंग के लिए भेजे गए पंत
Wishing all of us a very happy #RepublicDay! May the timeless principles on which our great nation stands be our ever guiding light.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 26, 2021
सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
उम्मीद करता हूं जिन महान सिद्धांतों पर हमारे देश की नींव रखी गई है, वे हमें हमेशा प्रेरित करते रहें।
Justice, Equality and Liberty...Saluting the pillars of our great Indian Constitution. May our Tricolour always fly high. Happy Republic Day! #HappyRepublicDay2021 pic.twitter.com/mA6PYleJ5C
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) January 26, 2021
Wishing all of us a very happy #RepublicDay! May the timeless principles on which our great nation stands be our ever guiding light.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 26, 2021
सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
उम्मीद करता हूं जिन महान सिद्धांतों पर हमारे देश की नींव रखी गई है, वे हमें हमेशा प्रेरित करते रहें।
#HappyRepublicDay #RepublicDay pic.twitter.com/FgBRinHTCc
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 26, 2021
May the sun in his course visit no land more free, more happy, more lovely, more prosperous than our own Bharat.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 26, 2021
Earnest request to not throw away the flags after celebration. #HappyRepublicDay2021 Jai Hind 🙏🏼 pic.twitter.com/R7o3VDTlE4
The BCCI wishes you all a very Happy Republic Day 🇮🇳 pic.twitter.com/vnyhfVi53E
— BCCI (@BCCI) January 26, 2021
तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, 'सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
उम्मीद करता हूं जिन महान सिद्धांतों पर हमारे देश की नींव रखी गई है, वे हमें हमेशा प्रेरित करते रहें।'