फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दर्शकों के बिना होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट- रिपोर्ट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दर्शकों के बिना होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट- रिपोर्ट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से शुरू हो रहा पहला टेस्ट दर्शकों के बिना खेला जाएगा, क्योंकि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार के कारण मेजबान क्रिकेट बोर्ड टिकट नहीं बेच रहा है।...

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दर्शकों के बिना होगा बॉक्सिंग डे टेस्ट- रिपोर्ट
भाषा,जोहानिसबर्गMon, 20 Dec 2021 12:47 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से शुरू हो रहा पहला टेस्ट दर्शकों के बिना खेला जाएगा, क्योंकि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रसार के कारण मेजबान क्रिकेट बोर्ड टिकट नहीं बेच रहा है। अफ्रीकी भाषा के साप्ताहिक अखबार 'रेपोर्ट 'के हवाले से 'न्यूज24' वेबसाइट ने कहा कि कोरोना पाबंदियों के चलते सरकार ने 2000 फैन्स को ही प्रवेश की परमिशन दी है, जिसके कारण कुछ खास लोग ही स्टेडियम में मैच देख सकेंगे।

जिसकी वजह से हुई किरकिरी, अब वही टीम दो बार करेगी पाकिस्तान का दौरा

अभी तक तीन जनवरी से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के टिकटों की बिक्री भी नहीं हो रही है। स्टेडियम के ट्विटर अकाउंट पर कहा गया, ''भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट के टिकटों की बिक्री को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। अभी स्पष्ट नहीं है कि दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा या नहीं। समय आने पर घोषणा की जाएगी।''

एशेज सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, जोश हेजलवुड की वापसी

दक्षिण अफ्रीका में पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। इसके चलते घरेलू टूर्नामेंट चार दिवसीय फ्रेंचाइजी सीरीज के बाकी मैच स्थगित कर दिए गए। यह मैच 16 से 19 दिसंबर (डिवीजन दो) और 19 से 22 दिसंबर (डिवीजन एक) के बीच होने वाले थे। भारतीय टीम 16 दिसंबर को यहां पहुंचने के बाद से रिसॉर्ट में रुकी है जो पूरा उसके लिए बुक है। तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में होगा। भारत को साउथ अफ्रीका दौरे में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसकी शुरुआत 19 जनवरी से होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें