फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटकोरोना वायरस: BCCI ने किया ऐलान, खाली स्टेडियम में होंगे IND vs SA आखिरी दो वनडे मैच

कोरोना वायरस: BCCI ने किया ऐलान, खाली स्टेडियम में होंगे IND vs SA आखिरी दो वनडे मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो वनडे इंटरनेशनल मैच कोरोना वायरस महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से ट्वीट कर...

कोरोना वायरस: BCCI ने किया ऐलान, खाली स्टेडियम में होंगे IND vs SA आखिरी दो वनडे मैच
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 13 Mar 2020 05:41 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो वनडे इंटरनेशनल मैच कोरोना वायरस महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। लखनऊ में मैच 15 मार्च को जबकि कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना है। इससे पहले खेल मंत्रालय ने परामर्श जारी करके कहा है कि अगर किसी खेल प्रतियोगिता को स्थगित नहीं किया जा सकता है तो फिर भारी संख्या में दर्शकों के बिना इनका आयोजन किया जाना चाहिए।

बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा- भारत और दक्षिण अफ्रीका को बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज के दोनों मैच बंद दरवाजों में खेले जाएंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस संक्रमण को महामारी घोषित किया है। भारत में अब तक कोविड-19 के 70 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, दुनिया भर में 128,827 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके थे जबकि 113 देशों और क्षेत्रों में 4600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

विदेश मंत्रालय की IPL नहीं करवाने की सलाह, अंतिम फैसला लेंगे आयोजक 

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ''खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ चर्चा के बाद बीसीसीआई ने गुरुवार को घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीका के भारत दौर के बाकी बचे दो वनडे इंटरनेशनल मैच दर्शकों के बिना खेले जाएंगे।''

बयान में कहा, ''विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 को महामारी मानता है। बीसीसीआई भारत सरकार के नियामक संस्थाओं का अनुपालन करने का हर संभव प्रयास कर रहा है और अपने खिलाड़ियों ओर प्रशंसकों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। बोर्ड भारत सरकार और राज्य नियामक निकायों से मार्गदर्शन लेना जारी रखेगा।''
 

इससे पहले सरकार के इस निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को लखनऊ में होने वाला दूसरा वनडे मैच को दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में आयोजित कराने का फैसला किया था। यूपीसीए के एक अधिकारी ने कहा था, “खेल मंत्रालय की तरफ से जारी निर्देश के बाद हमने बीसीसीआई अधिकारियों के साथ इसे लेकर चर्चा की है। इसके बाद हमने दूसरा वनडे दर्शकों के बिना ही आयोजित कराने का फैसला किया है।”

वहीं, बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बताया कि कैब ने टिकटों की बिक्री रोकने का फैसला किया है। कैब अध्यक्ष ने इन हालात पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में सचिवालय में मुलाकात की।"

(एजेंसी इनपुट के साथ)

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें