फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवर्ल्ड कप 2023 में भारत ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, साढ़े 12 लाख दर्शकों ने स्टेडियम जाकर देखे मैच 

वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, साढ़े 12 लाख दर्शकों ने स्टेडियम जाकर देखे मैच 

आईसीसी के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 सबसे बड़ा टूर्नामेंट बना। अभी तक किसी भी वर्ल्ड कप में इतने दर्शक नहीं पहुंचे थे, लेकिन इस टूर्नामेंट में साढ़े 12 लाख दर्शकों ने स्टेडियम में जाकर मैच को देखे।

वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, साढ़े 12 लाख दर्शकों ने स्टेडियम जाकर देखे मैच 
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 21 Nov 2023 12:49 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के लिए मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 सबसे सफल टूर्नामेंट रहा। इस टूर्नामेंट ने ना सिर्फ टीवी और लाइव स्ट्रीमिंग के ग्लोबर रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि दर्शकों के मामले में भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया। वर्ल्ड कप 2023 अब तक का सबसे अधिक सफल आईसीसी आयोजन बन गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर करीब एक लाख दर्शकों के बीच छठा खिताब जीता, लेकिन इससे भी बड़ा रिकॉर्ड ये रहा कि वर्ल्ड कप 2023 के सभी मैचों में पहुंचने वाले दर्शकों की कुल संख्या 12 लाख 50 हजार 307 थी। इतनी बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने विश्व कप को देखा, जो रिकॉर्ड है।  

1,250,307 दर्शकों के भारत के रिकॉर्ड से पहले वर्ल्ड कप 2015 आईसीसी का सबसे सफल टूर्नामेंट था। उस दौरान एक मिलियन के करीब (1,016,420) दर्शकों ने टिकट कटाया था। उस मेगा इवेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने की थी। वहीं, 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में आयोजित हुए वर्ल्ड कप में 7.5 लाख (752,000) के करीब लोगों ने स्टेडियम जाकर मुकाबले देखे थे। वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को हुई थी, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला गया। इस अवधि में कुल 48 मैच खेले गए, जिनमें 3 मैच सेमीफाइनल और फाइनल शामिल था। 

रोहित, विराट और जडेजा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, इतनी बार हार चुके हैं ICC टूर्नामेंट का फाइनल

आईसीसी इवेंट हेड क्रिस टेटली ने कहा, "आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 एक बड़ी सफलता रही है, जिसने खेल के सर्वोत्तम पहलुओं को प्रदर्शित किया और दुनिया भर में लाखों प्रशंसकों के दिलों पर कब्जा कर लिया। चौंका देने वाली उपस्थिति क्रिकेट की स्थायी अपील और एकदिवसीय प्रारूप द्वारा प्रदान किए जाने वाले उत्साह को दर्शाती है। यह एक ऐसा आयोजन रहा है जिसने न केवल मनोरंजन किया है, बल्कि विश्व स्तर पर क्रिकेट प्रशंसकों को खेल के जश्न में एकजुट भी किया है।" 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें