फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL 2021, RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद शतक जड़कर देवदत्त पडिक्कल ने दिलाई 10 विकेट से जीत

IPL 2021, RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद शतक जड़कर देवदत्त पडिक्कल ने दिलाई 10 विकेट से जीत

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के 16वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से पीट दिया है। राजस्थान ने शिवम दूबे और राहुल तेवतिया की शानदार पारियों के...

Virat Kohli Devdutt Padikkal Photo-Twitter
1/ 2Virat Kohli Devdutt Padikkal Photo-Twitter
RCB vs RR Live Updates
2/ 2RCB vs RR Live Updates
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 22 Apr 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के 16वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से पीट दिया है। राजस्थान ने शिवम दूबे और राहुल तेवतिया की शानदार पारियों के दम पर बैंगलोर को 178 रनों का लक्ष्य दिया था। बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 ओवरों में 27 रन देकर और हर्षल पटेल ने 47 रन देकर 3-3 विकेट झटके। आरसीबी ने इस लक्ष्य को कप्तान विराट और देवदत्त पडिक्कल के शानदार खेल के दम पर बिना विकेट खोए ही हासिल कर लिया। इस दौरान विराट कोहली 72 और देवदत्त पडिक्कल 101 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से क्रिस मौरिस सबसे महंगे गेदबाज साबित हुए और उन्होंने तीन ओवरों में ही 38 रन लुटा दिए। उनके अलावा श्रेयस गोपाल और चेतन सकारिया ने 35-35 रन दिए और कोई भी विकेट नहीं कर सके।

FULL UPDATES

10:58 PM: बैंगलोर ने राजस्थान से मिले 178 रनों के लक्ष्य को 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया है। इस दौरान टीम ने एक भी विकेट नहीं गंवाया। विराट कोहली 72 और देवदत्त पडिक्कल 101 रन बनाकर नाबाद रहे।

10:41 PM: आरसीबी के 150 रन पूरे हो गए हैं। 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 159 रन है। इस दौरान विराट कोहली 67 और देवदत्त पडिक्कल 90 रन बनाकर खेल रहे हैं।

CLICK HERE FOR LIVE SCORECARD

CLICK HERE FOR LIVE HINDI COMMENTARY

10:35 PM: देवदत्त पडिक्कल के बाद विराट कोहली ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। टीम यहां से एकतरफा जीत की तरफ बढ़ रही है।

10:30 PM: 12 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर बिना किसी नुकसान के 129 रन है। पडिक्कल के बाद अब विराट भी अपनी फिफ्टी के काफी नजदीक हैं। 

10:20 PM: आरसीबी टीम के 100 रन पूरे हो गए हैं। टीम ने यह स्कोर 10वें ओवर में ही बना लिया है। टीम के लिए देवदत्त पडिक्कल 36 गेंदों पर 80 रन बनाकर खेल रहे हैं।

10:12 PM: आरसीबी के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने चौके के साथ अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है। 8 ओवर बाद टीम का स्कोर 81-0 है। इस दौरान विराट 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

9:56 PM: बैंगलाेर की टीम ने छठे ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान विराट 34 और विराट 16 रन बनाकर नाबाद हैं।

9:49 PM: तीन ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 24/0 है, विराट कोहली 10 और देवदत्त पडीक्कल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ने मिलकर आरसीबी को अच्छी शुरुआत दी है। 

9:42 PM: पहले ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 8/0, विराट कोहली 8 रन बनाकर जबकि देवदत्त पडीक्कल बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद हैं।

9:38 PM: विराट कोहली और देवदत्त पडीक्कल आरसीबी की पारी का आगाज करने के लिए मैदान पर उतरे। श्रेयस गोपाल राजस्थान रॉयल्स की ओर से पहला ओवर कर रहे हैं।

9:25 PM: राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा है। बैंगलोर की तरफ से मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने 3-3 विकेट झटके।

9:20 PM: हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के दो विकेट झटके। इसमें क्रिस मौरिस और चेतन सकारिया के विकेट शामिल हैं।

9:18 PM: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल तेवतिया को आउट कर टीम को बड़ी राहत दिलाई। तेवतिया ने 23 गेंदों पर 40 रनों की तेज पारी खेली।

9:06 PM: राजस्थान टीम ने 150 रन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान राहुल तेवतिया 17 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।

9:00 PM: अकेले दम पर टीम को संकट से निकालने वाले शिवम दूबे करियर की बेस्ट आईपीएल पारी खेलकर अब आउट हो गए हैं। उन्हें केन रिचर्डसन ने पवेलियन भेजा। टीम का स्कोर 133-6 है।

8:49 PM: हर्षल पटेल ने टीम को पांचवीं सफलता दिलाते हुए रियान पराग को आउट किया। राजस्थान की तरफ से नए बल्लेबाज राहुल तेवतिया हैं। 

8:39 PM: राजस्थान टीम ने 13वें ओवर में 100 रन पूरे हो गए हैं। टीम को यहां तक लाने में शिवम दूबे और रियान पराग ने अहम भूमिका निभाई है। आरसीबी के गेंदबाजों की नजरें इस समय इस साझेदारी को तोड़ने पर है।

8:33 PM: शिवम दूबे और रियान पराग ने राजस्थान के विकेटों के गिरने के सिलसिले का थामा है। दोनों ने मिलकर 50 रनों की साझेदारी कर दी है।

8:20 PM: शिवम दूबे ने युजवेंद्र चहल के एक ही ओवर में दो छक्के बटोरकर टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। इस ओवर में कुल 17 रन आए। 9 ओवर के बाद टीम का स्कोर 65-4 है।

8:12 PM: आरसीबी के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने बड़ा विकेट झटकते हुए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को आउट किया। उन्होंने यहां ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन की राह दिखाई। 

8:05 PM: राजस्थान की पारी के पावरप्ले के ओवर खत्म हो गए हैं। टीम ने इस दौरान 32 रन बनाए और तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। टीम को अब कप्तान संजू सैमसन से उम्मीदें हैं।

7:57 PM: मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी बरकरार रखते हुए डेविड मिलर को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। यह विकेट 18 रनों के स्कोर पर गिरा।

7:47 PM: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने शानदार बॉलिंग करते हुए टीम को दूसरी सफलता दिलाई। टीम को यह झटका 16 रनों के स्कोर पर लगा। 

7:40 PM: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टीम को बड़ी सफलता दिलाते हुए जोस बटलर को पवेलियन भेजा है। उनकी इस पारी में दो चौके शामिल रहे।

7:30 PM: राजस्थान रॉयल्स की पारी शुरू हो गई है। इस समय मनन वोहरा और जोस बटलर की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।

7:10 PM: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: मनन वोहरा, जोस बटलर, संजू सैमसन, शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मौरिस, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान, श्रेयस गोपाल।

7:05 PM: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

7:00 PM: इस मैच में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें