फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटRCB vs MI Playing XI: मुंबई इंडियंस में हो सकते हैं ये 2 बदलाव, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में दिखेगा ये बदलाव

RCB vs MI Playing XI: मुंबई इंडियंस में हो सकते हैं ये 2 बदलाव, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में दिखेगा ये बदलाव

आईपीएल के 15वें सीजन का 18वां मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। ये मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, जानिए

RCB vs MI Playing XI: मुंबई इंडियंस में हो सकते हैं ये 2 बदलाव, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में दिखेगा ये बदलाव
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 09 Apr 2022 12:04 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन का 18वां मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। ये मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी और मुंबई इंडियंस यानी एमआई के बीच खेला जाएगा। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाना वाला ये मैच मुंबई इंडियंस के लिए अहम है, क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम लगातार तीन मैच आईपीएल 2022 में हार चुकी है। ऐसे में मुंबई की टीम में कम से कम दो बदलाव देखे जाएंगे, जबकि एक बदलाव आरसीबी में नजर आएगा। 

फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में कम से कम एक बदलाव की संभावना है, क्योंकि ग्लेन मैक्सवेल की एंट्री प्लेइंग इलेवन में हो रही है। ग्लेन मैक्सवेल को शेरफन रदरफोर्ड की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी, जबकि इसके अलावा शायद ही कोई बदलाव आरसीबी में देखने को मिलेगा, क्योंकि टीम पिछले दो मैच जीत चुकी है और ऐसे में कप्तान और टीम मैनेजमेंट नहीं चाहेगा कि ज्यादा बदलाव या छेड़छाड़ प्लेइंग इलेवन से की जाए। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डुप्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम पहले तीन मुकाबले हार चुकी है और ऐसे में टीम पर वापसी का दबाव होगा। यही कारण है कि टीम में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं। पिछले मैच में खराब प्रदर्शन करने वाले डेनियल सैम्स और बासिल थंपी को बाहर बैठना पड़ सकता है, जबकि इनके स्थान पर फैबियन एलन और जयदेव उनादकट को मौका दिया जा सकता है। टिम डेविड को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है, लेकिन एलन को भी मुंबई एक मौका दे सकती है। 

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, किरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स और जयदेव उनादकट
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें