मैं समझ गया था कि...रविचंद्रन अश्विन ने खोली 'बैजबॉल' की कलई, जेम्स एंडरसन और जो रूट की लगाई क्लास
Ravichandran Ashwin on Bazball: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति को लेकर अपनी राय रखी है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट 4-1 से अपने नाम की।

भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम की। इंग्लैंड ने सिर्फ हैदराबाद में खेला गया पहले टेस्ट जीता, जिसके बाद टीम इंडिया ने उसे लगातार चार मैचों में धूल चटाई। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पहली बार सीरीज गंवाई। इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति भारत में बुरी तरह फ्लॉब साबित हुई। इंग्लैंड इस रणनीति के तहत आक्रामक अंदाज में टेस्ट क्रिकेट खेलता है। साल 2022 में स्टोक्स के इंग्लैंड का कप्तान और ब्रेंडन मैक्कमल के हेड कोच बनने के बाद बैजबॉल चर्चा में आया। इंग्लैंड सीरीज समाप्त होने के बाद भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बैजबॉल की कलई खोली है।
अश्विन ने साथ ही इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और धाकड़ बल्लेबाज जो रूट की क्लास लगाई। बता दें कि एंडरसन ने विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट के दौरान कहा था कि अगर भारत 600 रन का स्कोर भी बना लेगा तो इंग्लैंड टीम 60 या 70 ओवर में चेज करने की कोशिश करेगी। वहीं, भारत ने विशाखापट्टनम में 399 का लक्ष्य दिया और इंग्लैंड को 106 रन से हराया। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एंडरसन के कमेंट के संदर्भ में कहा कि ऐसा लगा जैसा इंग्लैंड टीम अति आत्मविश्वास का शिकार है।
स्पिनर ने कहा, ''इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में अच्छी जीत हासिल की, जिसके बाद जेम्स एंडरसन ने दूसरे टेस्ट के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उस मैच को जीतने के लिए उनका बहुत सम्मान है। उन्होंने प्रेस को बताया कि भले ही चौथी पारी में लक्ष्य 500 या 600 का हो, इंग्लैंड 60 ओवर में चेज कर लेगा। भले ही यह उनकी सकारात्मक मानसिकता का उदाहरण था लेकिन ऐसा लगा जैसे वे कुछ ज्यादा ही बोल गए थे।'' अश्विन ने बैजबॉल को डिफेंसलेस क्रिकेट करार दिया है। वह इस बात से काफी हैरान हैं कि जो रूट सॉलिड बैटिंग टेक्निक होने के बावजूद बैजबॉल को अपना रहे हैं।
37 वर्षीय अश्विन ने कहा, ''पहले टेस्ट के बाद मैं एक बात समझ गया था कि बैजबॉल सिर्फ आक्रामक क्रिकेट नहीं है। यह डिफेंसलेस क्रिकेट है। वे बिल्कुल भी रक्षात्मक शॉट नहीं खेलते। अगर वे डिफेंस करेंगे तो आउट हो जाएंगे। मुझे हैरानी हुई कि जो रूट भी उनके गेम प्लान से सहमत थे। अगर आप वर्ल्ड क्रिकेट में बेस्ट डिफेंस रैंकिंग लेते हैं तो स्पिन के खिलाफ रूट उस सूची में नंबर वन हैं। उन्होंने भी उनकी अप्रोच को स्वीकार कर लिया है।'' गौरतलब है कि अश्विन ने इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा 26 विकेट चटकाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।