फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटधोनी ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में ट्रॉट को जैसे आउट कराया था मुझे अभी तक समझ नहीं आता: आर अश्विन

धोनी ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में ट्रॉट को जैसे आउट कराया था मुझे अभी तक समझ नहीं आता: आर अश्विन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आर अश्विन और सुरेश रैना दोनों ही मैच विनर खिलाड़ी रह चुके हैं। अश्विन अब फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं और सीएसके का...

धोनी ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में ट्रॉट को जैसे आउट कराया था मुझे अभी तक समझ नहीं आता: आर अश्विन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 28 Apr 2020 02:25 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आर अश्विन और सुरेश रैना दोनों ही मैच विनर खिलाड़ी रह चुके हैं। अश्विन अब फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं और सीएसके का साथ छोड़ने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी भी कर चुके हैं। वहीं रैना सीएसके का ही हिस्सा हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन में सीएसके और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर काफी बातें की। इस दौरान अश्विन ने धोनी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, जो शायद ही ज्यादा लोग जानते होंगे।

अश्विन ने धोनी की कप्तानी और क्रिकेटिंग ब्रेन की जमकर तारीफ की। धोनी की कप्तानी में अश्विन टीम इंडिया के लिए भी यादगार प्रदर्शन किया है। इस बातचीत के दौरान अश्विन ने 2013 चैंपिंस ट्रॉफी मैच के फाइनल का एक किस्सा सुनाया। अश्विन ने फाइनल मैच में जोनाथन ट्रॉट का बड़ा विकेट लिया था, लेकिन इस विकेट का श्रेय उन्होंने पूरी तरह से धोनी को दिया।

हरभजन सिंह अभी तक 700 टेस्ट विकेट अपने नाम कर चुके होतेः सकलैन मुश्ताक

अश्विन ने बताया, 'जब ट्रॉट बल्लेबाजी के लिए आए तो धोनी मेरे पास आए, उन्होंने मुझसे कहा कि ट्रॉट को ओवर द स्टंप्स से मत डालना सिर्फ राउंड से डालना।'

डेविड वॉर्नर ने पत्नी कैंडिस के साथ पोस्ट किया ऐसा वीडियो, देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

उन्होंने कहा, 'मैंने जो पहला ओवर उन्हें किया वो उसमें ही आउट हो गए। धोनी ने कहा था कि वो लेग साइड में खेलने जाएगा अगर बॉल घूमेगा तो स्टंपिंग हो जाएगा और ऐसा ही हुआ। मुझे अभी भी दिमाग में नहीं चल रहा कि ऐसे कैसे बोला वैसा धोनी ने।'

बता दें कि भारत ने 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी में खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 5 रन से हराकर आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था। चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतते ही महेंद्र सिंह धोनी पहले ऐसे कप्तान बन गए थे, जिन्होंने आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीती हैं। धोनी की कप्तानी में इसेस पहले भारत 2007 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीत चुका था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें