WTC फाइनल के लिए रवि शास्त्री ने किया भारतीय टीम का चयन, बताया किशन और भरत में से किसे मिल सकता है मौका
रवि शास्त्री ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए विकेट कीपर का चयन टीम कॉम्बिनेश के आधार पर होगा। अगर टीम में दो स्पिनर होते हैं तो भरत खेलेंगे, वहीं एक स्पिनर होता है तो किशन को मौका मिल सकता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड में खेला जाना है। इस महामुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी यह सबसे बड़ा सवाल है। पिछली बार जब भारत न्यूजीलैंड से इस खिताबी जंग में भिड़ा था तो तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स के कॉम्बिनेशन के साथ उतरा था, मगर उस मैच में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब देखने वाली बात यह है कि टीम इंडिया अपनी पुरानी गलतियों से कुछ सबक लेती है या नहीं। साथ ही यह भी सवाल है कि विकेट कीपर की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में भारत के पास दो अनुभवहीन विकेट कीपर ईशान किशन और केएस भरत है। भरत ने जहां चार टेस्ट खेले हैं, वहीं किशन ने अभी तक डेब्यू भी नहीं किया है। इन सभी कठिन सवालों का जवाब भारतीय पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दिए हैं।
BCCI ने एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए किया भारतीय ए टीम का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल
अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर पूर्व कोच ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा 'यह महत्वपूर्ण है कि आपने पिछली बार के डब्ल्यूटीसी फ़ाइनल से क्या सीखा है। आपको ऐसी टीम चुननी है जो परिस्थितियों के अनुकूल हो। पिछली बार साउथेम्प्टन में मौसम काफ़ी ख़राब था। इसलिए मैं पहले 12 खिलाड़ियों का चयन करूंगा। रोहित [शर्मा], शुभमन [गिल], [चेतेश्वर] पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, [रवींद्र] जाडेजा, मोहम्मद शमी, [मोहम्मद] सिराज, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन और उमेश यादव। यह मेरे बारह खिलाड़ी होंगे।'
वह आगे बोले 'इसके बाद परिस्थितियों के आधार पर अगर चार तेज़ गेंदबाज खेल रहे हैं, तो यह उमेश और शार्दुल होंगे जो सिराज और शमी के साथ खेलेंगे। अगर धूप खिली है, तो अश्विन, जडेजा, शार्दुल, शमी और सिराज मेरे टीम में होंगे।'
इसके अलावा विकेट कीपर के चयन के बारे में उन्होंने कहा कि दोनों विकेट कीपर अच्छे हैं, मगर मौका विकेट कीपर को टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से मिलेगा। अगर टीम में दो स्पिनर होते हैं तो भरत खेलेंगे, वहीं एक स्पिनर होता है तो किशन को मौका मिल सकता है।
VIDEO: एमएस धोनी के IPL 2023 फाइनल के विकेट पर पत्नी साक्षी का रिएक्शन हुआ वायरल, बन रहे हैं मीम
शास्त्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत किस विकेटकीपर का चयन करेगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि टीम में कौन-कौन खेल रहा है। अगर दो स्पिनर खेल रहे हैं तो शायद भरत टीम में होंगे, लेकिन अगर चार सीमर और एक स्पिनर खेल रहे हैं तो किशन को मौक़ा मिल सकता है।'