फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटरवि शास्त्री ने श्रेयस अय्यर और नंबर 4 की पोजिशन को लेकर कही ये बात

रवि शास्त्री ने श्रेयस अय्यर और नंबर 4 की पोजिशन को लेकर कही ये बात

टीम इंडिया का फोकस एक बार फिर से वनडे इंटरनेशनल पर है। टीम इंडिया में नंबर 4 की पोजिशन फिर से नजरों में रहेगी। पूरे विश्व कप से भारत नंबर चार के विकल्प को तलाशता रहा है। वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान...

रवि शास्त्री ने श्रेयस अय्यर और नंबर 4 की पोजिशन को लेकर कही ये बात
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 15 Dec 2019 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया का फोकस एक बार फिर से वनडे इंटरनेशनल पर है। टीम इंडिया में नंबर 4 की पोजिशन फिर से नजरों में रहेगी। पूरे विश्व कप से भारत नंबर चार के विकल्प को तलाशता रहा है। वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान चयनकर्ताओं ने नंबर चार के लिए फिर से श्रेयस अय्यर पर ही भरोसा जताया है। चेन्नई में पहले वनडे के बीच प्रमुख कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि उनका विश्वास है कि श्रेयस अय्यर नंबर 4 का जवाब हो सकते हैं। श्रेयस अय्यर कोच के इस भरोसे पर खरे भी उतरे हैं। 

रवि शास्त्री ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ''जिस तरह वह बल्लेबाजी करते हैं, यदि वह नंबर चार पोजिशन पर अपनी जगह नहीं बना पाते तो मुछे आश्चर्य होगा। उनकी उम्र 24-25 साल है। उन्होंने फर्स्ट क्लास मैच काफी खेले हैं। मुझे लगता है कि उन्हें इस बात का अहसास है कि वह नंबर चार पर क्या कर सकते हैं और यही सबसे अहम है।''

VIDEO: खिलाड़ी से टकराकर मैदान पर गिरे अंपायर अलीम डार

सैयद किरमानी ने दी ऋषभ पंत को बड़ी सलाह, ऐसे निखारें खुद का खेल
 
वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान उन्होंने लगातार अर्द्धशतक लगाए थे। 9 वन डे मैचों में वह अब 346 रन बना चुके हैं, उनका औसत 49.42 है। वह चार अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज उनके लिए टीम में अपनी जगह स्थाई बनाने वाली हो सकती है। 

टीम इंडिया में अपनी जगह को लेकर श्रेयस अय्यर ने कहा, ''आज टीम में जबरदस्त प्रतियोगिता है, और मुझे लगता है कि मेरा मुकाबला खुद से ही है। मैं किसी और से जज किया जाना नहीं चाहता या आप कह सकते हैं, यह पोजिशन टीम में खाली है। मैं खुले दिमाग का हूं और किसी भी नंबर पर खेल सकता हूं।''

उन्होंने कहा कि वह टीम में अपनी जगह बनाना चाहते हैं और इसके लिए रन बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ''पिछली कुछ सीरीज मेरे लिए अहम थी, ताकि मैं नंबर 4 के लिए खुद को फिट कर सकूं, क्योंकि हम सब इसी नंबर की खोज कर रहे हैं। मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन ने मुझे समर्थन दिया है और कहा है कि मैं नंबर चार पर खेलूंगा।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें