फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में बदलाव करने को लेकर ICC पर भड़के रवि शास्त्री, जानें क्या कुछ कहा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में बदलाव करने को लेकर ICC पर भड़के रवि शास्त्री, जानें क्या कुछ कहा

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में बदलाव करने को लेकर आलोचना की है। शास्त्री ने कहा कि आईसीसी को बार-बार नियम बदलने से...

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में बदलाव करने को लेकर ICC पर भड़के रवि शास्त्री, जानें क्या कुछ कहा
एजेंसी,नई दिल्लीSun, 07 Mar 2021 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों में बदलाव करने को लेकर आलोचना की है। शास्त्री ने कहा कि आईसीसी को बार-बार नियम बदलने से बचना चाहिए और अपने लक्ष्य को निर्धारित रखना चाहिए। कोविड-19 के चलते आईसीसी ने डब्ल्यूटीसी के नियमों में कई बदलाव किए थे, जिसके चलते भारतीय टीम को नुकसान उठाना पड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है, जहां उनका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। 

हिन्दी में जानें IPL 2021 का फुल शेड्यूल, पहले मैच में भिड़ेंगे MI-RCB

शास्त्री से जब पूछा गया कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अगले राउंड के दौरान तो वह क्या बदलाव देखना चाहेंगे, उन्होंने आईसीसी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, 'अगर आप मुझसे पहले राउंड के बारे में पूछोगे तो मैं कहूंगा, कृपया करके 'गोलपोस्ट (लक्ष्य) मत बदलिए। 'मैं कोविड-19 के कारण अक्टूबर के महीने में घर में बैठा हूं और किसी अन्य टीम से ज्यादा अंक लेकर, शायद 360 (तीन सीरीज जीतकर और एक गंवाने के बाद)। एक हफ्ते बाद बिना जाने ही कुछ नियम आ जाते हैं कि हम अब प्रतिशत प्रणाली से आगे बढ़ेंगे और हम अंक तालिका में पहले स्थान से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच जाते हैं।'

AUS vs NZ: मार्टिल गप्टिल ने खेली धमाकेदार पारी, इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

उन्होंने आगे कहा, 'मैं इसके पीछे का कारण समझना चाहता हूं क्योंकि इसके बाद 'मेरे लिए आगे का रास्ता क्या है?। मैं 60 से 70 अंक आगे था और फिर मुझे कहा जाता है कि अब आपको आस्ट्रेलिया जाना है और आपको क्या करना है? आपको आस्ट्रेलिया को हराना है। अब बताईए पिछले 10 वर्षों में कितनी टीमों ने आस्ट्रेलिया को हराया है। अगर आप ऑस्ट्रेलिया को नहीं हराते तो आप स्वदेश लौटकर इंग्लैंड को 4-0 से हराइए और 500 अंक के करीब पहुंच जाइए और आप फिर भी क्वालीफाई नहीं कर पाते? इसलिये हमने हर चीज को बारीकी से समझा और अंत में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में प्रवेश किया।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें