'अगर गेंद पहले दिन से टर्न होती है तो होने दो, हमने कभी पिचों को लेकर शिकायत नहीं की'
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि अगर गेंद पहले दिन से टर्न होती है तो होने दो, हमने कभी पिचों को लेकर शिकायत नहीं की है। ये घरेलू परिस्थितियां हैं। ऐसा करो जो आपके लिए अच्छा हो।

इस खबर को सुनें
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के लिए नागपुर की पिच को लेकर काफी बहस हुई है। कई ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञ भारत पर पिच से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा रहे हैं। मैच से पहले पिच की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। माना जा रहा है कि नागपुर की पिच पर पहले दिन से टर्न होगा। यहां तक कि नागपुर की पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में भी तमाम तरह की नेगेटिव बातें हुई हैं। इस बीच भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारत की पिचों को लेकर विशेषज्ञों की शिकायत पर मुंह बंद कर दिया है।
रवि शास्त्री ने सेन क्रिकेट से बात करते हुए कहा, "अगर गेंद टर्न होने वाली है, तो ऐसा ही हो। हमने पिचों के बारे में कभी शिकायत नहीं की, यह घरेलू परिस्थितियां हैं, वही करें जो आपको सूट करता है। मैं साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज देखता हूं, यह बहुत अच्छा था। जब मैं तीसरे दिन उठा, तो वहां कुछ भी नहीं था, कोई क्रिकेट नहीं खेली जा रही थी।" ऐसा इसलिए था, क्योंकि दो दिन में मैच समाप्त हो गया था। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों पर भारी पड़ रहे थे।
इतना ही नहीं, सुनील गावस्कर ने भी यही मांग की है कि अगर पिच में टर्न है तो फिर होना चाहिए। उन्होंने मिड-डे को लिखे कॉलम में कहा, "ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यहां की पिचों के बारे में बात करके दिमागी खेल शुरू कर दिया है, जब उन्होंने यहां पिछली बार दौरा किया था। जिस देश में टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हो जाए, उसे भारतीय पिचों पर विलाप करने का कोई अधिकार नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिस्बेन का खेल दो दिनों में समाप्त हो गया। बात सिर्फ दो दिन में खेल खत्म होने की नहीं है, बल्कि बात ये है कि पिच कैसी तैयार की गई है। गेंद के हर से उछाल लेने से किसी के जीवन और शरीर के अंग के लिए खतरनाक है, लेकिन स्पिन से एकमात्र मुद्दा बल्लेबाजों की प्रतिष्ठा है, जो खतरे में है न कि उनका जीवन और कोई अंग।"
ICC T20I Rankings में हार्दिक पांड्या का जलवा, दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बनने से 1 कदम दूर
टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने पहले दिन से टर्न लेने वाली पिच बनाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा था कि हर टीम अपने घरेलू हालातों का फायदा उठाती है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "मैं चाहता हूं कि गेंद पहले दिन से टर्न हो जाए! अगर आप टॉस हार जाते हैं, तो ऐसा ही हो। आप गेंद को थोड़ा टर्न होते हुए देखना चाहते हैं। पहले दिन से गेंदबाजों के लिए कुछ ऐसा है। यह आपकी ताकत है। आप घर पर खेल रहे हैं। इसका फायदा उठाएं।"